उत्तराखंड: बीएसएफ जवान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत, पहाड़ में पसरा मातम
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताते चले की सड़क दुर्घटना की दर्दनाक खबर देहरादून से है जहां एक सड़क दुर्घटना में बीएसएफ जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। बताया गया है दुर्घटना रात की है जिसमें एक अज्ञात वाहन ने राह चलते बीएसएफ जवान को टक्कर मारी दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास से गुजर रहे लोगों ने घायल जवान को सड़क पर पड़ा देख उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां आज शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक जवान चमोली जिले का रहने वाला था एवं बीएसएफ की 6 बटालियन में गुवाहाटी में तैनात था। वह पिछले दो महीनों से देहरादून में ही अपने ससुराल में रह रहा था। जवान बेटे की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। माता-पिता के साथ ही ससुराल वालों की आंखों से भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जवान को टक्कर किसने मारी थी, फिलहाल पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चमोली जिले के सिरौली गांव निवासी संदीप मैठाणी पुत्र जगदीश प्रसाद बीएसएफ की 6 बटालियन में कार्यरत था। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग गुवाहाटी में थी। इन दिनों वह छुट्टी पर था और करीब दो महीनों से देहरादून स्थित अपनी ससुराल सोडा सरोली में रह रहे थे। रोज की तरह ही संदीप खाना खाने के बाद अपनी ससुराल से टहलने के लिए महाराणा स्पोट्स कॉलेज की ओर निकला था। कान में ईयरफोन लगाए संदीप सड़क पर चल रहा रहा था कि तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे संदीप के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोटें आईं, और वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। वहां से गुजर रहे कुछ स्थानीय लोगों ने जब संदीप को घायलावस्था में सड़क में पड़े देखा तो उन्होंने बिना किसी देरी के उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर महंत इंदिरेश अस्पताल रेफर कर दिया, जहां आज शाम उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। संदीप की मौत की खबर से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।
