Uttarakhand: दो दिन पहले छुट्टियों पर घर पहुंचे बीएसएफ (BSF) जवान खजान चंद का हार्ट अटैक से निधन, परिजनों में कोहराम..
राज्य (Uttarakhand) के उत्तरकाशी जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां दो दिन पहले दो माह की छुट्टी पर घर पहुंचे बीएसएफ (BSF) के जवान खजान चंद का हार्ट अटैक से निधन हो गया। घर पहुंचने के दो दिन बाद ही हुई इस दुखद घटना से जहां मृतक जवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। गमहीन माहौल में जवान का अंतिम संस्कार बीते रोज यमुना नदी के तट पर स्थित पैतृक घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान जहां क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने मृतक जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई दी वहीं आईटीबीपी मातली से पहुंचे सेना के अधिकारियों ने जवान को मातमी धुन बजाने के साथ ही सलामी देकर सैन्य सम्मान के साथ अलविदा कहा। बताया गया है कि मृतक जवान अपने पीछे पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ ही पूरे परिवार को रोता-बिलखता छोड़कर गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: छुट्टियों पर घर आए सेना के जवान का आकस्मिक निधन, परिजनों में मचा कोहराम
वर्तमान में राजस्थान के बीकानेर में तैनात थे मृतक जवान, बीते छः जनवरी को ही पहुंचे थे दो महीने की छुट्टियों पर घर:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के गुलाडी गांव निवासी खजान चंद बीएसएफ में तैनात थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग राजस्थान के बीकानेर में थी। जहां से बीते छः जनवरी को वह दो माह की छुट्टियों पर अपने घर पहुंचे थे। बताया गया है कि घर पहुंचने के अगले ही दिन बीते गुरुवार सुबह एकाएक उनके सीने में तेज दर्द होने लगा। दर्द इतना खतरनाक हो रहा था कि खजान को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। जिस पर आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव पहुंचे। लेकिन तब तक खजान ने दम तोड दिया था। चिकित्सकों ने भी जवान की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। जवान के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों के अंतिम दर्शनों के बाद बीते शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ पैतृक घाट पर किया गया। बता दें कि मृतक जवान का परिवार वर्तमान में बड़कोट नगरपालिका क्षेत्र में रहता है। उनके आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर विधायक केदार सिंह रावत ने भी मृतक जवान को अंतिम श्रद्धांजलि देने के साथ ही शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।