पिथौरागढ़: बीटेक की छात्रा ने फंदे से लटककर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी आपबीती
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर के गरुड़ निवासी नंदन कुमार की 21 वर्षीय पुत्री रजनी आर्या सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी। उसने महाविद्यालय के निकट ही स्यूनीगैर में किराए में कमरा लिया था, जिसमें वह अकेली रहती थी। बताया गया है कि रोज की तरह मंगलवार सुबह जब रजनी के परिजनों ने बेटी का हाल-चाल जानने के लिए उसे फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया, कई बार फोन करने के बाद भी जब रजनी ने कोई जवाब नहीं दिया तो, परिजनों को चिंता होने लगी। परेशान परिजनों ने किसी तरह रजनी की सहेलियों को फोन कर उनसे रजनी का पता लगाने को कहा। इस पर जैसे ही रजनी की सहेलियां उसके कमरे में पहुंची तो उन्होंने दरवाजे को अन्दर से बंद पाया। किसी तरह खिड़की से अंदर झांकने पर उन्हें रजनी पंखे से लटकी हुई दिखाई दी। जिससे उनके होश ही उड़ गए। आनन-फानन में उन्होंने पहले रजनी के मकान मालिक को एवं फिर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें छात्रा ने खुद को ही अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।