Yamunotri highway bus accident: ओवरस्पीडिंग बताया जा रहा है हादसे का कारण, यात्रियों में मची चीख पुकार, अटकी रही 28 यात्रियों की सांसें…
उत्तराखण्ड में मौसम का कहर जारी है। बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जहां पहाड़ से मैदान तक ठंड में इजाफा कर दिया है वहीं अब इसका असर यातायात व्यवस्था पर भी नजर आने लगे हैं। भारी बारिश के कारण पहाड़ों से मलवा सड़कों पर आने से कई संपर्क मार्गो पर यातायात का संचालन पूरी तरह से ठप हैं वहीं इस वक्त यमुनोत्री हाईवे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां डाबरकोट और स्यानाचट्टी के बीच यात्रियों से भरी एक बस एकाएक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर खाई में आधी लटक गई। जिससे बस में सवार करीब 28 यात्रियों की सांसें अटक गई और यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार सभी यात्री यमुनोत्री धाम जा रहे थे।
(Yamunotri highway bus accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: 5 मई तक बिगड़ा रहेगा मौसम 5 जिलों में भारी बारिश बर्फबारी का आरेंज अलर्ट
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक बस पहले पहाड़ी के साइड बड़े पत्थर से टकराई और फिर एकाएक फिसलकर खाई की तरफ पहुंच गई। बताया गया है कि बस का आधे से ज्यादा पहिया सड़क से बाहर खाई की ओर निकल गया था। हादसे का कारण बस का तेज गति में होना बताया जा रहा है। वो तो गनीमत रही कि बस एकाएक वहीं पर रूक गई अन्यथा एक बड़ा सड़क हादसा घटित हो सकता था, जिसका परिणाम काफी भयावह होता। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बस को निकालने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बड़कोट गजेंद्र बहुगुणा का कहना है कि फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों को दूसरी बस से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना किया गया है।
(Yamunotri highway bus accident)
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा नदी में समाई कार, एक व्यक्ति की गई जिंदगी