Uttarakhand Bus Service: बिजली के झटके के बाद अब आम जनता को फिर से करनी होगी अपनी जेब टाइट क्यों की बसों और टैक्सी का बढ़ सकता है किराया
उत्तराखंड में बिजली और पानी के दामों में बेतहाशा वृद्धि के बाद अब बस और टैक्सी के दामों में भी इजाफा हो सकता है। बता दें कि इस बीच डीजल के दाम आसमान छू गए हैं जिसके चलते बस-टैक्सी के दामों में बढ़ोत्तरी पर मंथन चल रहा है। बताते चलें कि इसके लिए एक बड़ी बैठक होनी है जिसमें किराया बढोत्तरी समेत विभन्नि प्रस्तावों को एसटीए में लाया जाएगा। उत्तराखंड में सार्वजनिक यात्री वाहनों का किराया बढ़ने के बाद आम जनता पर फिर से अतिरिक्त बोझ बढ़ने वाला है। फिलहाल परिवहन विभाग राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) में गैरसरकारी सदस्यों की नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहा है। इन सदस्यों की नियुक्ति होते ही एसडीए की बैठक होगी जिसमें किराया संबंधी प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगेगी।(Uttarakhand Roadways Bus Service)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: बिजली के रेट में बेतहाशा बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू अब आपकी जेब में दौड़ेगा करंट
परिवहन सचिव डॉ. रंजीत कुमार के अनुसार किराया बढोत्तरी का विषय एसटीए के समक्ष आना है। वर्तमान में गैरसरकारी सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो गया है, इसके चलते बैठक नहीं हो पा रही है। नए सदस्यों की नियुक्ति का प्रस्ताव हाईकमान को भेजा जा चुका है। एसटीए का गठन होते ही किराए संबंधी प्रस्ताव पर बैठक की जाएगी। बता दें कि परिवहन कारोबारियों की लंबे समय से किराया बढ़ोतरी की मांग पर गठित किराया नर्धिारण समिति एक बार किराया बढाने की सिफारिश कर चुकी है। लेकिन बस अब देरी है तो सिर्फ एसटीए की बैठक का।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड में 1 अप्रैल से बिजली पानी के बढ़े दाम, देखिए नए रेट