Dhangari Ramnagar bus accident: धनगढ़ी नाले पर बस का ब्रेक फेल, बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दो लोगों की हताहत की सूचना..
Bus break fail bike accident dhangari nala ramnagar latest news today : बरसात के दिनों में अक्सर उफान पर रहने वाले धनगढ़ी नाले पर सोमवार सुबह एक भयावह हादसा हो गया है। खबर उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां रामनगर के धनगढ़ी नाला पार कर रही है एक निजी बस के एकाएक ब्रेक फेल हो गए। जिससे बस अनियंत्रित हो गई और तीन बाइकें इसकी चपेट में आ गई। इस भयावह हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे का शिकार सभी बाइक सवार बताए जा रहे हैं शिक्षक:-
आपको बता दें हादसे का शिकार हुए सभी बाइक सवार शिक्षक बताए गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। बताते चले प्रदेश के सभी जिलों में आज सोमवार को सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है जिसके कारण नदी नाले उफान पर है जो हादसों को न्योता दे रहे हैं।
आपको बता दें कि इस भयावह हादसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बस के एकाएक अनियंत्रित होने जाने से बाइक सवारों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। इसकी पुष्टि करते हुए हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये बाइकें धनगढ़ी नाले को पार करने के लिए रूके हुए थे, तभी बस अनियंत्रित हो गई और पीछे से बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में बस में सवार यात्रियों के भी मामूली रूप से चोटिल होने की खबर है।
नाले पर खड़ी पांच बाईके आई बस की चपेट मे
हादसे में 42 वर्षीय विरेंद्र शर्मा पुत्र देवीदत्त शर्मा, निवासी मनिला बिहार चोरपानी रामनगर, और 53 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पंवार पुत्र विष्ण सिंह पंवार, निवासी गंगोत्री बिहार कानिया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भर्ती कराया गया है। बताते चले यह हादसा तब हुआ जब गर्जिया पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों को नाले पर रोका था जिन में कुछ मोटरसाइकिले भी खड़ी थी जिन्हें रामनगर की ओर से आ रही बस Uk04PA0422 ने अनियंत्रित होकर नाले पर खड़ी पांच मोटरसाइकिलों को टक्कर मारते हुए कुचला।