Uttarkashi Bus Accident: उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित बस खाई में गिरने से तीन महिलाओं की मौत, अन्य कई तीर्थयात्री घायल……….
Uttarkashi Bus Accident: उत्तराखंड मे लगातार घटित होते भयावह सड़क हादसों की एक लम्बी कतार लग चुकी है जिसके चलते यहाँ सड़क हादसों में होने वाली मौतों के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं। दरअसल इन दिनों तीर्थयात्रा के दौरान गंगोत्री नेशनल हाईवे पर काफी हादसे घटित हो रहे हैं जो लोगों का काल बनते जा रहे है। ऐसे ही एक दर्दनाक हादसे की खबर गंगोत्री नेशनल हाईवे के पास गंगनानी से सामने आ रही है जहाँ एक बस अनियंत्रित होकर करीब 20 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी जिसमें तीन महीलाओं की जिंदगी चली गई जबकि अन्य कई लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: घास काटने गई महिला की खाई में गिरने से मौत, 3 मासूमों के सिर से उठा मां का साया
Gangotri Uttarkashi Bus Accident
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की रात करीब 8:50 पर उधमसिंहनगर जिले की बस संख्या Uk 06 PA 1218 दिल्ली, महाराष्ट्र समेत हल्द्वानी के तीर्थ यात्रियों को गंगोत्री धाम के दर्शन कराने के बाद वापस उत्तरकाशी के लिए लौट रही थी। बताया गया है कि जैसे ही बस गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के पास पहुंची तो अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया जिसके कारण बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और करीब 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त बस मे चालक परिचालक समेत कुल 29 यात्री सवार थे जिसमें से एक महिला ने दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा के मेजर हरीश चंद्र ड्यूटी में शहीद क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर
हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरफ तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। रात के अंधेरे में कड़ी मशक्कत करते हुए बस में सवार सभी यात्रियों को खाई से बाहर निकाला इसके पश्चात उन्होंने सभी घायलो को एंबुलेंस की मदद से भटवाड़ी और जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया। जहां पर दो और महिलाओं ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया जबकि 26 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वो तो गनीमत रही कि बस खाई में गिरने के पश्चात रास्ते में एक पेड़ से अटक गई थी जिसके कारण बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया अगर वह पेड़ नहीं होता तो बस 20 मीटर से भी अधिक गहरी खाई में जा गिरती और हादसे का परिणाम अधिक भयावह होता।
मृतको की पहचान:-
० दीपा पत्नी महेंद्र चंद्र (हल्द्वानी)
० नीमा केडा पत्नी पूरण सिंह केडा, निवासी रुद्रपुर, जिला उधमसिंह नगर
० मीना रैकवाल पत्नी महेंद्र सिंह रैकवाल, निवासी गौलापार हल्द्वानी