बदरीनाथ से यात्रियों को ला रही बस के ब्रेक फेल होने से पहाड़ी से टकराई बस, 11 यात्री घायल
उत्तराखण्ड सड़क हादसों ने ऐसा विकराल रूप धारण कर लिया है कि अब तीर्थ यात्रा और मंदिरों से वापसी कर रहे लोगों को भी इसका शिकार होना पड़ रहा है ऐसी अनेक घटनाएँ आए दिन सुर्खियों में है। आज फिर राज्य के चमोली जिले से ऐसी ही एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है, जहां तीर्थयात्रियों को बद्रीनाथ से वापस ला रही एक बस ब्रेक फेल होने के कारण पहाड़ी से टकरा गई। जिससे बस में सवार 11 तीर्थयात्री गम्भीर रूप से घायल हो गई, जिनमें से 3 की हालत नाज़ुक बताई गई है। इन तीनों यात्रीयों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि बस में सवार सभी यात्री आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बस आंधप्रदेश के तीर्थयात्रियों को बद्रीनाथ के दर्शन कराने के बाद वापस ला रही थी। बस में 24 यात्री सवार थे। जैसे ही बस बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैनाकुली के पास पहुंची तो अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इसी बीच बस पहाड़ी से जा टकराई और पुरा क्षेत्र यात्रियों की चीख-पुकार से गुंजने लगा। इस इस हादसे में 11 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने 108 की मदद से जोशीमठ स्थित नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनमें से तीन यात्रियों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
