Gangotri Highway bus accident: उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मध्यप्रदेश के यात्रियों की बस हुई हादसे का शिकार, कई लोग घायल, मची चीख पुकार…….
Gangotri Highway bus accident: उत्तराखंड मे चारधाम यात्रा के साथ ही हादसों का दौर भी चल रहा है जिसके चलते यहाँ प्रतिदिन अलग – अलग स्थानों पर हादसे घटित हो रहे हैं जो एक चिंता का विषय बन चुका है। ऐसे ही एक हादसे की खबर उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से सामने आ रही है जहां पर मध्य प्रदेश के यात्रियों की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिसमें कई यात्री घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ से दिल्ली जा रही रोडवेज बस का टूटा शीशा गिरा यात्रियों के ऊपर
Uttarkashi Bus Accident:- प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के 28 तीर्थयात्रियों से भरी बस यमुनोत्री धाम के दर्शन करने के बाद उत्तरकाशी से गंगोत्री की यात्रा के लिए जा रही थी तभी उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचते ही बस झाला के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिसमें पांच तीर्थयात्रियों को हल्की चोटें आ गई। हादसे के दौरान यात्रियों की चीख पुकार मच गई वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 4 घंटे तक दोनों तरफ से वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। तभी बीआरओ की मशीनरी के जरिए बस को हटाकर राजमार्ग को चालू किया गया और यात्रियों को अन्य वाहनों में बैठाकर गंगोत्री धाम भेजा गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: गहरी खाई में गिरा वाहन, रेस्क्यू करने आई क्रेन भी समाई खाई में, मच गई अफरातफरी