Uttarakhand land law bhu kanoon : नए साल में सख्त भू कानून लागू होने की उम्मीद, प्रॉपर्टी खरीदना अब नहीं होगा आसान, UCC के बाद भू कानून मे होगा बदलाव…..
Uttarakhand land law bhu kanoon: उत्तराखंड में नए साल में सख्त भू कानून लागू होने की संभावना जताई जा रही है जिसके तहत उत्तराखंड में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए नियमों को और अधिक सख्त बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि इसी वर्ष 2025 में UCC को लागू किया जाएगा जिसके चलते सभी लोगों के लिए एक ही नियम कानून बनाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य कई सारी परियोजनाओं पर इसी वर्ष तेजी से कार्य करने की योजना बनाई जा रही है जिनमें से अधिकांश परियोजनाओं का कार्य इसी वर्ष पूरा होने जा रहा है जबकि कई सारी योजनाएं इसी वर्ष लागू होने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश सरकार का कहना है कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है जिसको ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण फैसलों पर कार्य किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Good news: देहरादून से दिल्ली के लिए सभी रोडवेज बसों का संचालन फिर शुरू देखें टाइम टेबल
uttarakhand property rules 2025: बता दें नए साल 2025 मे उत्तराखंड में कई सारे महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जी हां दरअसल उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रशासनिक और सामाजिक बदलाव से जुड़े नए कानून व नियम तो लागू होंगे ही लेकिन इसके साथ ही बुनियादी विकास से जुड़े अहम प्रोजेक्ट भी इसी वर्ष यानी 2025 में शुरू होने वाले हैं जिसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर धामी सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता जहां जनवरी में लागू होने जा रही है वहीं दूसरी ओर इसी साल बजट सत्र में सख्त भू कानून लाने की तैयारी भी चल रही है। उत्तराखंड के लोग लंबे समय से भू कानून की मांग कर रहे हैं जिनके हितों को ध्यान में रखते हुए सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अब बाहरी राज्यों के लिए उत्तराखंड में प्रॉपर्टी खरीदना आसान नहीं हो पाएगा। इतना ही नहीं बल्कि निजी और व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कड़े नियम बनाए जाएंगे वहीं नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त एक्शन का प्रावधान भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Good news उत्तराखंड: ओला उबर की तर्ज पर अब आपको मंजिल तक पहुंचाएगी महिला सारथी
Uttarakhand news 2025 इसके अलावा इसी वर्ष 2025 में चार जिला मुख्यालय हेली सेवा के जरिए सीधे देहरादून से जुड़ने जा रहे हैं। जिसके तहत मुख्यमंत्री उड़न खटोला योजना की बदौलत पौड़ी गोपेश्वर और केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत बागेश्वर और नैनीताल के लिए देहरादून से हेली सेवा शुरू होने जा रही है। इसके अलावा यूकाडा देहरादून से गोचर और चिन्यालीसौड़ के लिए फिक्स विंग सर्विस शुरू करने की तैयारी है। वही दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का कार्य भी इसी वर्ष पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हमारी सरकार बीते 3 साल से प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर काम कर रही है इसलिए इस साल 2025 में उन्होंने उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में कार्य करने का फैसला लिया है। UCC के लागू होने के बाद भू कानून के लिए एक कठोर नियम बनाया जाएगा जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और वर्तमान मे भू कानून के उल्लंघन की भी सघन जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- Good news उत्तराखंड: पहाड़ में पिंक ई रिक्शा का संचालन करेंगी महिलाएं, ट्रायल सफल…
उत्तराखंड के लिए वर्ष 2025 महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस साल चार धाम यात्रा के प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 15 जनवरी तक सभी तीर्थ पुरोहित ऑन और हितधारकों के साथ चार धाम यात्रा से संबंधित बैठक करने का निर्णय लिया है तथा उनके सुझाव लेने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होगा जिसमें पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहे राज्य में देशभर के सैकड़ो खिलाड़ी अधिकारी पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें- GOOD NEWS: उत्तराखंड के 3 जिलों मे विकसित होंगे नए क्षेत्र, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
नए साल में उत्तराखंड में ओला उबर की तर्ज पर महिला सारथी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती हुई नजर आएगी। सरकार की महत्वाकांक्षी महिला सारथी परियोजना देहरादून जिले में शुरू होने जा रही है परिवहन विभाग की ओर से जरूरतमंद महिलाओं को वाहन चलाने का प्रशिक्षण देने के साथ ही उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी बनाएगी।