Kainchi Dham Bypass Road: मिलेगी जाम की समस्या से निजात, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की थी बाईपास की घोषणा, अब स्वीकृत हुई धनराशि…
Kainchi Dham Bypass Road
बाबा नीम करौली के विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम जाने वाले यात्रियों को अब जाम के झाम से नहीं जूझना पड़ेगा। जी हां.. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुरूप अब कैंची धाम मोटर मार्ग पर बाईपास निर्माण के लिए 12.14 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई है। बताया गया है कि इस स्वीकृत धनराशि से सेनिटोरियम से सिरोड़ी मार्ग की ओर 8 किलोमीटर तक सड़क के चौड़ीकरण, डामरीकरण और सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा। इस बाइपास के निर्मित होने के बाद जहां धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा वहीं हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जाने वाले यात्रियों का सफर भी पहले की अपेक्षा कम समय में तय हो सकेगा।
यह भी पढ़ें- Kainchi Dham Kemu Bus: नैनीताल से कैंची धाम के लिए शुरू हुई केमू बस सेवा…
Kainchi Dham temple
ज्ञातव्य हो कि बाबा नीम करौली के विश्व विख्यात कैंची धाम में देश विदेश के लोगों की अगाध आस्था है। इसका अंदाजा बाबा नीम करौली के इस प्रसिद्ध धाम में आए दिन लगने वाली श्रृद्धालुओं की भीड़ से आसानी से लगाया जा सकता है। जिस कारण भवाली मोटर मार्ग पर कई बार जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। जिसका खामियाजा श्रद्धालुओं, के साथ ही अन्य यात्रियों और स्थानीय लोगों को भी भुगतना पड़ता है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों कैंची धाम मोटर मार्ग पर बाईपास बनाने की घोषणा की थी, ताकि श्रृद्धालुओं को खामखां होने वाली इस परेशानी से बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें- नैनीताल : कैंची धाम बाईपास पर बनेगी 325 मीटर लंबी सुरंग मिल चुकी है केंद्र से मंजूरी