Uttarakhand teacher cabinet meeting : शिक्षकों के चयन प्रोन्नत वेतनमान वेतनवृद्धि से जुड़ा प्रस्ताव कैबिनेट ने वापस लौटाए, परीक्षण के बाद कैबिनेट में दोबारा आएगा प्रस्ताव…
Uttarakhand Dhami Cabinet return teacher promotion pay scale pay hike proposal re-examination from meeting latest news today : उत्तराखंड के शिक्षा विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर राज्य सरकार की ओर से सामने आ रही है, जहां पर शिक्षकों के चयन प्रोन्नत वेतनमान में वेतनवृद्धि से जुड़े प्रस्ताव को कैबिनेट ने वापिस लौटा दिया हैं। हालांकि इस प्रस्ताव को परीक्षण के बाद फिर से कैबिनेट में रखा जाएगा। कैबिनेट में शिक्षा विभाग से जुड़े प्रस्ताव में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि चतुर्थ पंचम और छठवें वेतनमानो से ही शिक्षकों को निर्धारित नियमित सेवा अवधि के आधार पर प्रोन्नत वेतनमान दिए जाने की व्यवस्था थी जिसमे संशोधन करने के लिए ही इसे ठुकराया गया है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand school: उत्तराखण्ड मिड डे मील स्कूली बच्चों की थाली से गायब हुआ अंडा
आपको जानकारी देते चले प्रदेश मे शिक्षकों का वेतन साधारण वेतनमान में प्राप्त वेतन स्तर से चयन वेतनमान प्रोन्नत वेतनमान प्राप्त होने पर अगले प्रक्रम में तय किये जाने की व्यवस्था थी, जिसमें अतिरिक्त वेतन वृद्धि दिए जाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। इतना ही नहीं बल्कि 13 सितंबर 2019 के शासनादेश में यह स्पष्ट कर दिया गया था कि चयन वेतनमान प्रोन्नत वेतनमान के समय वेतन वृद्धि नहीं दी जाएगी। जिससे सरकारी सेवक वेतन नियम 2016 के नियम 13 की स्पष्टता के लिए उसमें संशोधन किया जाना बाकी है। इसलिए कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को यह कहते हुए वापस लौटाया है कि परीक्षण के बाद इसे कैबिनेट में दोबारा लाया जाएगा।