Uttarakhand Ambulance Accident: हरिद्वार जिले के रानीपुर झाल के पास एंबुलेंस तथा कार की आमने-सामने की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत
उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसों का कहर जारी है। ऐसी ही एक सड़क दुर्घटना की खबर राज्य के हरिद्वार जिले से सामने आ रही है। बता दें कि हरिद्वार जिले के रानीपुर झाल के पास एक एंबुलेंस तथा कार की आमने-सामने की भिड़ंत में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वही अन्य लोग घायल हो गए। बताते चलें कि हरिद्वार की एक कंपनी में तैनात एक गार्ड जगजीत सिंह निवासी चिड़ियापुर लक्सर की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई । जिसे उसके एक अन्य गार्ड साथी द्वारा एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था। जैसे ही एंबुलेंस रानीपुर झाल के पास पहुंची तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टकराकर सड़क पर पलट गई।(Uttarakhand Ambulance Accident)
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के हरिद्वार जिले में एंबुलेंस तथा कार की आमने-सामने की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बता दें कि हरिद्वार की एक कंपनी में तैनात गार्ड जगजीत सिंह निवासी चिड़ियापुर लक्सर की ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने से उसे एंबुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था । बताते चलें कि जैसे ही एंबुलेंस रानीपुर झाल के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार से एंबुलेंस की टक्कर हो गई जिससे एंबुलेंस सड़क पर ही पलट गई। इस दौरान एंबुलेंस में सवार गार्ड जगजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एंबुलेंस चालक परमात्मा, जगजीत सिंह का साथी सतवीर तथा कार चालक गौतम घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने घायलों को भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया तथा मृत जगजीत सिंह का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों की स्थिति ठीक बताई जा रही है।