Champawat: टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी भूस्खलन (landslide), स्वाला के पास दरका पहाड़ी का बड़ा हिस्सा, चलती कार पर बोल्डर गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल..
बरसात का मौसम हमेशा से पहाड़ वासियों के लिए परेशानी भरा रहता है। इस मौसम में कहीं से बादल फटने की दुखद खबरें सुनने को मिलती हैं तो कहीं भूस्खलन की घटनाएं परेशानी बढ़ा देती है। इस दौरान पहाड़ी रास्तों पर भी सफर जोखिम भरा रहता है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चम्पावत (Champawat) जिले से सामने आ रही है जहां चलती कार के ऊपर भारी बोल्डर गिर जाने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को 108 की मदद से जिला अस्पताल चम्पावत में भर्ती कराया गया है। यह दुखद हादसा टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के पास हुआ। इस दुर्घटना के चंद मिनटों बाद ही घटनास्थल पर पहाड़ से भूस्खलन (landslide) शुरू हो गया और देखते ही देखते पहाड़ी का 300 मीटर हिस्सा सड़क पर आ गिरा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी भरकम मलवा आ जाने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क पर जल्दी यातायात व्यवस्था सुचारू होने की कोई संभावना नहीं है, जिस कारण प्रशासन ने दोनों ओर के वाहनों को टनकपुर और चम्पावत की ओर वापस लौटा दिया है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अचानक ऊपर पहाड़ी से मैक्स पर गिरा भारी बोल्डर, गाड़ी के उड़े परखच्चे
प्राप्त जानकारी के अनुसार टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को स्वाला के पास पहाड़ का 300 मीटर हिस्सा खिसक कर सड़क पर आ गया। वो तो गनीमत रही कि इस दौरान सड़क पर कोई वाहन नहीं था, अन्यथा परिणाम काफी भयावह होता, जिसमें जान-माल का नुक़सान होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। बताया गया है कि पहाड़ खिसकने से कुछ मिनट पूर्व ही टनकपुर से आ रही एक अल्टो कार वाहन संख्या यूके-03-टीए-1357 पर बोल्डर आने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार खेतीखान निवासी बृजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। यूट्यूब पर जुड़िए–