उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में गिरी कार पांच लोगों की मौत से छाया सन्नाटा
राज्य में अब तक न जाने कितने ही लोगों को काल का ग्रास बना चुका सड़क दुर्घटनाओं का तांडव दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। कुमाऊं से गढ़वाल तक, मैदानी क्षेत्रों से लेकर पर्वतीय इलाकों तक कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहां से सड़क दुर्घटना की दर्दनाक खबर ना सुनाई दी हों। आज फिर राज्य के चमोली जिले से एक ऐसे ही दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है जहां कल रात एक कार के अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से कार में सवार सभी पांच लोग दुर्घटनास्थल पर ही मौत के मुंह में समां गए। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल है। ग्रामीणों के द्वारा हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रात को ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी शवों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार आज सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और उसके बाद ही सभी मृतकों के शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चमोली जिले के कुंजासू गांव के पांच लोग सोमवार सुबह कार से सामान लेने के लिए कर्णप्रयाग बाजार गए थे। वापसी में शाम को जैसे ही उनकी कार कर्णप्रयाग-कुजासू मोटर मार्ग पर पहुंची तो करीब 8 बजे कर्णप्रयाग से करीब बीस किलोमीटर दूर कुंजासूधार के पास एकाएक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार दो महिलाओं सहित पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतको में सोहन सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह पुत्र रतन सिंह, नंदन सिंह पुत्र आलम सिंह, हेमा देवी पत्नी कुलदीप सिंह और बिंदू देवी पत्नी रमेश सिंह शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रात को ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला। बताया गया है कि कार सोहन सिंह की थी और वह खुद ही इसे चला रहे थे। अभी तक दुर्घटना का कोई भी कारण पता नहीं चल पाया है परन्तु दुर्घटनास्थल को देखते हुए पुलिस का अनुमान है कि कार चालक के संतुलन खो जाने से कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी होगी।
