उत्तराखण्ड: पहाड़ में भयानक सड़क हादसा गहरी खाई में पलटी कार ,4 लोगों की मौके पर ही मौत
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है अगर जल्दी ही इन्हें रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो सकती है। लगभग रोज ही सुनाई देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर आज राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से आ रही है जहां एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मंगलवार की सुबह हुआ लेकिन दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण पुलिस को दुर्घटना की सूचना आज सुबह ही मिली। जिसके बाद अविलंब दुर्घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर दिया है लेकिन अभी तक किसी भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने एवं हादसे के सभी कारणों को खोजने की कोशिश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक कार पौड़ी से देहरादून जा रही थी। जैसे ही कार द्वारीखाल विकासखंड के अंतर्गत सिलोगी के पास पहुंची तो बड़ेतखाल में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमे दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत की खबर है। दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण पुलिस को हादसे की जानकारी आज सुबह मिली। सूचना मिलते ही मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला। अभी तक किसी भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे का कारण प्रथमदृष्टया कार का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। परंतु हादसे का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हादसे के सभी कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग देहरादून शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
