उत्तराखण्ड: गहरी खाई में गिरी कार…. दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो भविष्य में स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो सकती है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आज एक बार फिर राज्य की राजधानी देहरादून से आ रही है जहां एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार सभी मृतक हरियाणा के रहने वाले थे जो राज्य में पर्यटक बनकर घुमने आए हुए थे। अभी तक हादसे का कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है परन्तु पुलिस का अनुमान है कि कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी होगी। पुलिस विभाग की टीम हादसे के सभी कारणों की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के रहने वाले पांच पर्यटक अपनी कार वाहन संख्या एचआर-02-एई-6806 से देहरादून जिले के चकराता में घुमने के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार कालसी से पांच किमी आगे चामड़खील नामक स्थान पर पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समां गई। जिससे कार में सवार पाचों पर्यटको की दुर्घटनास्थल में ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना कल देर रात की है परंतु अभी तक दुर्घटना का सही समय पता नही चल पाया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह से पुलिस रेस्क्यू आपरेशन में जुटी हुई है। अभी तक मृतको की शिख्नाख्त नहीं हो पायी है।