Connect with us
alt="road accident tehri garhwal"

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड :पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा खाई में गिरी कार एक की मौत, चार गम्भीर रूप से घायल

alt="road accident tehri garhwal"

राज्य में सड़क दुर्घटनाओं ने ऐसा कोहराम मचाया है की अब तक न जाने कितने ही मासूम लोग काल का ग्रास बन चूके है और न जाने कितने ही घरों की खुशियां उजड़ चुकी है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से लगभग रोज ही दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है और आज फिर राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से एक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है, जहां एक कार के अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक महिला यात्री की मौत हो गई जबकि कार में सवार अन्य चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया , जहां चिकित्सकों ने उन सभी की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। राजस्व पुलिस एवं तहसीलदार द्वारा हादसे के सभी कारणों की जांच की जा रही है। मृतका के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।





प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से धरासू तिलपड़ आ रही एक कार सीएच 01 टी 9851 जैसे ही ‌टिहरी जिले के नगुन-भवान-सुवाखोली-मोटर मार्ग पर पहुंची तो बिकोल गांव के पास एकाएक अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार चालक सहित सभी यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे राजस्व पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनमें से एक महिला यात्री रतन माला पत्नी भोला दत्त ने दम तोड़ दिया। अन्य सभी घायलों की गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है। जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई गई है। अभी तक दुर्घटना का कारण कार का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है।




More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!