उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा वाहन, दो लोगों की मौके पर मौत
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं द्वारा ऐसा तांडव मचाया हुआ है कि हर कोई यात्री डर के साए में यात्रा पूरी करने को मजबूर हैं। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आज राज्य के देहरादून जिले से आ रही है जहां मसूरी मार्ग पर एक वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस विभाग की टीम द्वारा शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस विभाग की टीम हादसे के सभी कारणों की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा आज दोपहर 12 बजे के आसपास उस वक्त हुआ जब मसूरी देहरादून मार्ग पर एक वाहन संख्या यूके07टीबी5264 गलोगी पावर हाउस के पास अनियंत्रित होकर खाई में समां गया। जिससे वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों मृतकों के शवों को बाहर निकाला। गहरी खाई होने के कारण पुलिस को रेस्क्यू ऑपरेशन में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों की पहचान सूरज पुत्र गोपाल सिंह और नरेश पुत्र सूरत सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। जिसके बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
