सीबीएसई 10th रिजल्ट घोषित: उत्तराखंड के तीन छात्र-छात्राओं ने फिर मारी बाजी, टाॅप 3 में शामिल
जहां सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजों ने उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है वहीं बोर्ड द्वारा आज जारी किए गए 10वीं के नतीजे भी बहुत अच्छे रहे। देहरादून की छात्रा शगुन मित्तल, ऊधमसिंह नगर के लोकेश जोशी और जगनूर कौर ने जहां 497 अंकों के साथ उत्तराखंड टॉप किया है। वहीं ये तीनों पूरे देश के तीसरे टापर भी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10 वीं की परीक्षाओं का आयोजन 21 फरवरी से 29 मार्च तक किया था। जिसमें 18 लाख से अधिक छात्रों ने परिक्षा के लिए पंजीकरण किया था। जिनमें से 91.1% छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है। सीबीएसई के द्वारा आज 10 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं में अपने रिजल्ट के प्रति उत्सुकता बढ़ गई है। 10 वीं के सभी छात्र-छात्राएं मोबाइल एवं साइबर कैफे से चिपके नजर आ रहे हैं इसी का नतीजा है कि सीबीएसई की साइट अब तक कई बार अत्यधिक लोग के कारण ओपन नहीं हो पा रही है।
बता दें कि सीबीएसई ने 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसकी जानकारी सीबीएसई के द्वारा आज दोपहर 2 बजे दी गई। बताते चलें कि पिछले वर्ष 2018 में सीबीएसई ने 29 मई को कक्षा 10वीं बोर्ड परिणाम प्रकाशित किए थे। 2018 में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 16.38 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। पिछले वर्ष कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए पास प्रतिशत 86.07% था, जिसमें 88.67% लड़कियां और 85.32% लड़के परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। इस बार के परीक्षा परिणामों में 10 वीं में 91.1% छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है। केरल की भवाना एन सिवादास ने 499 अंक प्राप्त कर आल इंडिया टापर बनने का कीर्तिमान हासिल किया है। उनके साथ बारह अन्य छात्र भी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज है। जिनमें से देहरादून रीजन के सात छात्र-छात्राएं फर्स्ट टापर में शामिल हैं।
