Connect with us
BETALGHAT tea garden chai Bagan nursery fectory nainital
सांकेतिक फोटो

उत्तराखण्ड

Good news: नैनीताल के बेतालघाट में जल्द शुरू होगी चाय की फैक्ट्री, बढ़ेगी रोजगार की संभावनाएं

BETALGHAT tea garden fectory: चाय विकास बोर्ड द्वारा चाय फैक्ट्री स्थापित करने के लिए चिन्हित की जमीन, नर्सरी स्थापित होने के साथ ही शुरू हो जाएगी फैक्ट्री लगाने की कवायद….

BETALGHAT tea garden fectory: नैनीताल जिले के गरमपानी क्षेत्र के बेतालघाट में चाय फैक्ट्री स्थापित करने की उम्मीद अब उड़ान भरने को हैं। जी हां चाय विकास बोर्ड द्वारा चाय फैक्ट्री स्थापित करने के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। बता दें कि लगभग तीन एकड़ भू-भाग वाली जमीन का प्रस्ताव भी उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। बताते चलें कि अभी तक पाडली, घूना व डोलकोट क्षेत्र में 50 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में चाय नर्सरी स्थापित की जा चुकी हैं। वहीं इसके साथ ही वर्तमान में 10 ग्राम पंचायतों में चाय के बागान भी संचालित किए जा रहे हैं। बताते चलें कि चाय उत्पादन के लिए कोसी घाटी के गांवों की मिट्टी उपयुक्त होने से जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी नर्सरी व बागान स्थापित करने के लिए चाय विकास बोर्ड गंभीरता से कदम उठा रहा है। चाय की नर्सरी व बागानों के स्थापित होने से अब बेतालघाट में चाय फैक्ट्री के अस्तित्व में आने की उम्मीद ओर भी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- चंपावत का चाय बागान बना पर्यटकों का हब जानिए चाय बागान की खाशियत

BETALGHAT chai Bagan nursery बता दें कि फैक्ट्री के स्थापित होने से जहां स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। वर्तमान में बेतालघाट के साथ ही रामगढ़ व धारी ब्लॉक के गांवों में भी दस हेक्टेयर क्षेत्रफल में नर्सरी स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। फैक्ट्री के प्रबंधक नवीन चंद्र पांडे के अनुसार बेतालघाट में चाय फैक्ट्री स्थापित करने हेतु गंभीरता से कार्य किया जा रहा है तथा 50 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में नर्सरी स्थापित होने के बाद अब लगभग 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नर्सरी स्थापित होते ही बेतालघाट क्षेत्र में चाय फैक्ट्री स्थापित कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- uttarakhand tea history hindi: उत्तराखंड में कैसे आई चाय??

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!