Megha Uprari GST Inspector : किसान की बेटी व चकरपुर की निवासी मेघा उपराडी बनी जीएसटी इंस्पेक्टर, बढ़ाया परिजनो का मान.. Chakarpur Khatima Megha Uprari become GST Inspector : उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल कर अपने परिजनों का मान तो बढ़ा ही रही है लेकिन इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता हासिल कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित महसूस करवा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपके उधम सिंह नगर जिले की मेघा उपराडी से रूबरू करवाने वाले जो जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुई है।
यह भी पढ़े :Priya bhandari BSF Pithoragarh: उत्तराखण्ड: मां पहाड़ में हैं पोस्ट मास्टर, बेटी प्रिया बनी BSF में सब इंस्पेक्टर
बता दें उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र के चकरपुर पचौरिया की निवासी मेघा उपराडी (SSC CGL) की परीक्षा उत्तीर्ण कर सेल टैक्स विभाग में जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुई है। दरअसल मेघा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चकरपुर के सरस्वती शिशु मंदिर से प्राप्त की इसके बाद मेघा ने कक्षा 8 की शिक्षा कन्या पाठशाला और कक्षा 9 से 12वीं तक की शिक्षा के टेफोर्ड पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है। इतना ही नहीं बल्कि मेघा ने एमएससी की डिग्री प्राप्त कर एसएससी सीजीएल में विशेष उपलब्धि हासिल कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। मेघा के पिता किशन सिंह उपराडी किसान है जबकि मेघा की माता रेखा देवी गृहणी है। मेघा ने अपनी इस विशेष उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनों को दिया है। मेघा की इस विशेष उपलब्धि के लिए उन्हें टेफोर्ड पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने सम्मानित किया है। मेघा की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।