Chakrata Mussoorie highway accident: देहरादून से चकराता की ओर जा रही तेज रफ्तार कार खाई में गिरकर हुई दुर्घटना का शिकार, हादसे मे 5 दोस्त घायल…….
Chakrata Mussoorie highway accident Dehradun: उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसों का तांडव लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने से हादसे की खबरें सामने आ रही है जिसकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति है। इसके अलावा सर्दियों के दौरान अक्सर सड़कों पर जमा पाला भी हादसों को न्योता दे रहा है। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर चकराता की ओर जा रही 5 दोस्तों की कार पाले में रपट कर अनियंत्रित होकर सीधा गहरी खाई में समा गई। जिसमें कार सवार सभी दोस्तों को गंभीर चोटे आई है। इस हादसे में एक स्थानीय युवक करने रावत की मौत हो चुकी है।
Vikas Nagar Dehradun car accident: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के 5 दोस्त आज शुक्रवार की सुबह करीब 3:00 बजे अपनी कार में सवार होकर लोखंडी की ओर घूमने के निकले थे। तभी जैसे ही उनकी तेज रफ्तार कार त्यूणी- चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास पहुँची तो सड़क पर बर्फ के ऊपर पाला जमने के कारण रपट गई जिसके चलते कार चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और पैराफिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी जिसके कारण कार मे सवार युवक- युवतियों की चीख पुकार मच गई ।
मौके पर पहुंची पुलिस पशासन टीम
तभी चीख पुकार सुनते ही आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी लेकिन पुलिस प्रशासन के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने स्वयं घायलों का रेस्क्यू कर लिया था । बताया जा रहा है कि सभी घायलों को 108 के जरिए सीएचसी चकराता अस्पताल भिजवाया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है। वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताते चलें हादसे के दौरान कार मे तीन युवक व दो युवतियां सवार थी। आपको बता दें कि डॉक्टर ने करन रावत उम्र 24 साल चम्बा आराकोट टिहरी को मृत घोषित कर दिया।