Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: chamba tehri garhwal manisha TARIYAL became leftinent in indian army medical core

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखंड: पहाड़ के राजकीय बालिका इंटर कालेज से पढ़ाई कर मनीषा बनी सेना में लेफ्टिनेंट

चंबा की होनहार बेटी मनीषा तड़ियाल(Manisha Tariyal) बनी भारतीय सेना(Indian Army) की मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट, पति भी है भारतीय सेना में कैप्टन।

देवभूमि उत्तराखंड की बेटियाँ हमेशा से ही प्रदेश को गौरान्वित करते आई है। फिर एक बार टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर ब्लाक के मौण गांव की होनहार बेटी मनीषा तड़ियाल ने भारतीय सेना की मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट बनकर उत्तराखंड के साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन किया है। लेफ्टिनेंट मनीषा की इस कामयाबी पर परिवार, रिश्तेदारों के साथ ही गांव के लोगों में खुशी की लहर है। बता दें कि मनीषा तड़ियाल को अपने कड़े परिश्रम के साथ प्रशिक्षण पूरा करने के बाद दिल्ली सेना अस्पताल में बतौर लेफ्टिनेंट तैनाती मिली है। इस मौके पर मनीषा को नाते रिश्तेदारों से बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। लेफ्टिनेंट मनीषा के पिता गंभीर सिंह तड़ियाल उद्योग निदेशालय देहरादून में कार्यरत हैं। मनीषा की मां कमला देवी गृहणी हैं।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल योगेंद्र डिमरी बने सेना के सेंट्रल कमांडर इन चीफ

बचपन से देश सेवा करने का जज्बा रखने वाली मनीषा के पास अपने करियर के लिए अन्य विकल्प होने के बावजूद भी उन्होंने सिर्फ सेना को ही अपने करियर के रूप में चुना। लेफ्टिनेंट मनीषा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव में ही प्राप्त की। बताते चलें कि लेफ्टिनेंट मनीषा ने 12वीं कक्षा की परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कालेज चंबा से पास करने के बाद हिमालयन कालेज ऑफ नर्सिंग से बीएससी नर्सिंग की डिग्री पूरी की। बता दें कि लेफ्टिनेंट मनीषा के पति भी भारतीय सेना का हिस्सा हैं। वो सेना में कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं। लेफ्टिनेंट मनीषा पहाड़ की अन्य लड़कियों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत हैं। साथ ही उन लोगों के लिए भी संदेश देती हैं जो पहाड़ की शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का हवाला देकर शहरों की ओर पलायन करते हैं।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top