Chamoli News : चमोली मे भालू के हमले से बुजुर्ग की आँख निकली बाहर, हेली एंबुलेंस से भेजा एम्स…..
Chamoli Bear Attack News : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ( हाथी,गुलदार, भालू) जैसे जंगली जानवरों के हमले लगातार घातक होते जा रहे हैं जिसके कारण आए दिन लोग गम्भीर रूप से घायल हो रहे है। ऐसी ही कुछ खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर ड्यूटी से लौट रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति पर भालू ने हमला किया है जिसके कारण बुजुर्ग की एक आंख बाहर निकल गई। जिनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें हेली एंबुलेंस से ऋषिकेश के एम्स अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तराखंड में दरिंदगी की हदें पार, 11 महीने की बछिया के साथ कुकर्म….
Chamoli News Hindi: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के नंदप्रयाग के चोपड़ाकोट के हेंण गांव के निवासी 60 वर्षीय दयाराम पुरोहित हिम ऊर्जा की जल विद्युत परियोजना में कार्यरत हैं जो बीते गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे रात्रि ड्यूटी करने के बाद घर के लिए लौट रहे थे । तभी जैसे ही दयाराम सुब्योल गदेरे के पास पहुंचे तो घात लगाए बैठे भालू ने उन पर हमला कर दिया। जिसके कारण दयाराम की चीख पुकार मच गई। दयाराम की चीख पुकार सुनते ही चमतोली के ग्रामीण तुरंत घटना स्थल की ओर दौड़े जहाँ पर ग्रामीणों का शोर सुनकर भालू जंगल की ओर भाग निकला। बताया जा रहा है कि भालू ने दयाराम के चेहरे और सिर पर बुरी तरह जख्म दिए हैं इतना ही नहीं बल्कि उनकी एक आंख भी बाहर निकाली है । दयाराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रामीण उन्हें अपने वाहन से निजी अस्पताल ले गए जहाँ से उन्हें हेली एंबुलेंस के जरिए ऋषिकेश के एम्स अस्पताल भेजा गया ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में भालू ने पानी लेने गए बुजुर्ग का चेहरा बुरी तरह उधेड़ दिया क्षेत्र में हड़कंप