Chamoli car accident: दर्दनाक सड़क हादसे में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम….
उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक, कुमाऊं मंडल से लेकर गढ़वाल मंडल तक आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां से आए दिन दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। भयावह सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां बद्रीनाथ हाईवे पर एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कर्मचारी बताया जा रहा है। इस दुखद हादसे की खबर से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं उसके सहकर्मियों के साथ ही पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Chamoli car accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दिल्ली से शादी में अपने पहाड़ आए थे दो युवक जंगल की आग बुझाने में गई जिंदगी
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार बीते रोज एक कार वाहन संख्या Uk11-7556 देहरादून से कर्णप्रयाग की ओर आ रही थी। बताया गया है कि जैसे ही कार बदरीनाथ हाईवे पर गौचर कर्णप्रयाग के बीच चटवा पीपल पुल के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे कार में सवार पीडब्ल्यूडी कर्मचारी प्रेम सिंह नेगी पुत्र बाग सिंह नेगी, निवासी कालिदास रोड, देहरादून हाल निवासी पीडब्ल्यूडी गोपेश्वर चमोली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी विनोद लाल पुत्र किशोरी लाल,निवासी सैकोट चमोली गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों को खाई से बाहर निकाला और मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही गंभीर रूप से घायल विनोद को 108 की मदद से कर्णप्रयाग सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
(Chamoli car accident)
यह भी पढ़ें- देहरादून: छह साल का मासूम भावुक होकर बोला धुआं नहीं होता तो दीदी को बचाकर ले आता