Connect with us
Uttarakhand news: Chamoli Guldar Attack News during women going to toilet
Image : social media ( Chamoli Guldar Attack News)

UTTARAKHAND GULDAR

Uttarakhand News: शौचालय जा रही महिला पर चमोली में गुलदार ने किया हमला….

Chamoli Guldar Attack News : शौचालय की ओर जा रही महिला पर घात लगाए गुलदार ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती घायल महिला...         Chamoli Guldar Attack News  :  उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर सुबह के समय शौचालय की ओर जा रही महिला पर गुलदार ने आत्मघाती हमला किया है जिसके चलते महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है। बताते चलें पर्वतीय जिलों मे अक्सर गुलदार के हमले देखने को मिलते रहते हैं जिसके चलते लोगों का जीवन जीना बेहद मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं बल्कि आदमखोर गुलदार अभी तक कई सारे लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं।

यह भी पढ़े :Rudraprayag Guldar attack: रूद्रप्रयाग घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के नैल कुडाव गांव की निवासी 42 वर्षीय हीरा देवी पत्नी रघुवीर सिंह आज रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे घर से बाहर शौचालय की ओर जा रही थी तभी इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने हीरा देवी पर घातक हमला कर दिया। गुलदार के हमला करते ही महिला की चीख पुकार मच गई जिसको सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटना स्थल की ओर पहुंचे जहां पर ग्रामीणों का शोर सुनकर गुलदार महिला को छोड़कर भाग गया। वही इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने वन सरपंच वीरेंद्र असवाल को दी जिसके बाद वन्य जीव प्रभाग की टीम गांव के लिए रवाना हुई। ग्रामीणों ने घायल महिला को गोपेश्वर अस्पताल भर्ती करवाया है जहां पर महिला के गले में गुलदार के पंजों के निशान है इतना ही नहीं बल्कि महिला के गले में पांच टांके आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दो गुलदार घूम रहे हैं जिसके चलते गांव में लगातार दहशत का माहौल बना हुआ है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND GULDAR

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!