Chamoli Priyanshu Kuniyal NDA: चमोली के प्रियांशु कुनियाल ने NDA परीक्षा में हासिल किया 74वां स्थान, बनेंगे सेना में अफसर, बढ़ाया परिजनों का मान..
Chamoli Priyanshu Kuniyal Got 74 rank in NDA: गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पूर्व NDA राष्ट्रीय रक्षा अकादमी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है जिसमें देशभर के कई युवाओं ने सफलता हासिल की है वहीं उत्तराखंड के भी कई युवाओं ने इसमें सफलता हासिल की है। उन्ही युवाओं में से एक युवा से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जी हां हम बात कर रहे हैं सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र प्रियांशु कुनियाल की। जिन्होंने एनडीए की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 74 वां स्थान प्राप्त किया है। बता दे कि प्रियांशु कुनियाल ग्वालदम के देवाल ब्लॉक के मल्ला कनखूरा गांव के रहने वाले हैं। प्रियांशु के पिता प्रकाश चंद कुनियाल सेना से सेवानिवृत होने के पश्चात व्यवसाय का कार्य करते हैं तथा उनकी माता प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका के पद पर तैनात है। प्रियांशु की बहन कल्पना कुनियाल पंतनगर यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर से बीएससी कर रही हैं।
यह भी पढ़िए:बधाई: पिथौरागढ़ की भूमिका का NDA में चयन, देशभर में हासिल की 58वीं रैंक……
प्रियांशु के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी पांचवी तक की शिक्षा सुधा पब्लिक स्कूल कुराड से पूर्ण हुई है तथा कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से हुई है। प्रियांशु के एनडीए में चयन होने पर जहां उनके परिवार में खुशी का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रियांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा अध्यापकों को दिया है। देवभूमि दर्शन की ओर से प्रियांशु के एनडीए में चयन होने पर हार्दिक शुभकामनाएं।