Vikas Aswal CDS Exam: चमोली के विकास असवाल ने CDS परीक्षा में ऑल इंडिया मे हासिल की 7 वीं रैंक, परिजनो का बढ़ाया मान… Chamoli Vikas Aswal CDS Exam qualify : उत्तराखंड के हर युवा का सपना होता है कि वह अपनी कड़ी मेहनत और लगन से भारतीय सेना मे शामिल होकर देश की सेवा में अपना सर्वोच्च योगदान दे। यह सपना देखना जितना आसान होता है उतना ही मुश्किल होता है इस मुकाम को हासिल करना लेकिन बावजूद इसके उत्तराखंड के कई सारे युवाओं ने यह उपलब्धि हासिल की है जिसके तहत अभी तक कई सारे युवा भारतीय सेना में शामिल हो चुके है । इसी बीच चमोली जिले के विकास असवाल ने सीडीएस परीक्षा में ऑल इंडिया में 7 वीं रैंक हासिल कर पूरे प्रदेश मान बढ़ाया है जो वाकई में प्रशंसा के काबिल है।
यह भी पढ़े :बागेश्वर के सौरभ रौतेला बने सेना में लेफ्टिनेंट, पहले प्रयास में उत्तीर्ण की थी CDS परीक्षा
बता दें मूल रूप से चमोली जिले के नागनाथ पोखरी के गनियाला गांव के रहने वाले विकास असवाल पुत्र महावीर असवाल ने (CDS) कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज में ऑल इंडिया में सातवीं रैंक हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। दरअसल विकास असवाल बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव से पूरी की और इसके बाद उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की तत्पश्चात विकास ने पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल के हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय से BSC की परीक्षा उत्तीर्ण कर पढ़ाई के साथ- साथ सेना की तैयारी की जिसमें उन्हें विशेष उपलब्धि हासिल हुई। विकास ने अपनी इस विशेष उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनों को दिया है जिन्होंने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। विकास की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है ।