Chamoli News: चमोली में भिटौली देने जा रहे फौजी दीपक जोशी की गई जिंदगी….
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के थराली के नैल कुलसारी के निवासी 29 वर्षीय दीपक जोशी पुत्र केदार दत्त जोशी अपनी 23 वर्षीय पत्नी मोनिका के साथ बीते शुक्रवार को दोपहिया वाहन में सवार होकर अपनी बुआ के घर थराली चैत के महीने भिटोली देने जा रहे थे । तभी जैसे ही उनकी बाइक ( प्रमाणित पुल से पहले मोड) कोटडीप के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसके चलते दीपक और उनकी पत्नी मोनिका गंभीर रूप से घायल हो गए । जैसे ही इस हादसे की सूचना आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को खाई में उतरकर रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया जिसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया जबकि दीपक की पत्नी मोनिका को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक दीपक भारतीय सेना के जवान थे जिनकी शादी को अभी ठीक से 1 साल भी नहीं हुआ था।
ड्यूटी पर लौटने से पहले दीपक की गई जिंदगी
दीपक होली के समय दो महीने की छुट्टी लेकर घर आए हुए थे और तीन दिन बाद दीपक को वापस अपनी ड्यूटी पर लौटना था लेकिन इस बीच उनके साथ अनहोनी हो गई। दीपक गढ़वाल स्काउट में थे जिनकी तैनाती इन दिनों जोशीमठ में थी। दीपक की मौत के बाद से पूरे गांव मे सन्नाटा पसरा हुआ है वही उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।