उत्तराखंड की पिंकी बिष्ट ने दिल्ली में वूमेन आइकॉन ऑफ द ईयर खिताब किया अपने नाम
Published on
ग्लोबल एम्पायर इवेंट एवं बिजनेशन टीवी की ओर से नई दिल्ली में बिते शनिवार को रेडिसन ब्लू होटल नई दिल्ली में Women icon of the year सम्मान 2024 समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नारी शक्ति को नमन करते हुए एवं विभिन्न उत्कृष्ट कार्यो के आधार पर पिंकी बिष्ट को सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि यह आयोजन उन महिलाओं के संघर्ष और सफलता की कहानी है जिन्होंने समाज में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाया है। नारी शक्ति सम्मान के बारे में जानकारी देते हुए पिंकी बिष्ट ने बताया कि इस सम्मान से सम्मानित होने के लिए बहुत संघर्ष किया। पिंकी बिष्ट मूलरूप से चमोली जिले के गौचर सिडोली क्षेत्र की निवासी हैं और वर्तमान में दहरादून में रहती हैं और अभी महिला उन्नति संस्था भारत में उत्तराखण्ड प्रभारी हैं।
यह भी पढ़िए: अल्मोड़ा की लता कांडपाल ने प्रधानाचार्य की नौकरी छोड़ खेतीबाड़ी को बनाया स्वरोजगार
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत: देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में पिंकी बिष्ट ने बताया कि वे एक एक गृहिणी के साथ साथ समाज की गरीब महिलाओं को मदत के लिए काम करतीं हैं और सरकार की हर योजना को गरीब महिलाओं तक पहुंचा रही हैं और अभी तक 100 से अधिक गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता कर चूकीं हैं। वे चाहती हैं कि हर गरीब महिलाओं को सशक्त बनाने में अपना जीवन समर्पित कर दूं। बताते चलें कि कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 350 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही संस्था की ओर से कि जा रहे है महिला सशक्तिकरण के कामों के बारे में जानकारी साझा की गई ।समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से चुनी गई महिलाओं को Women icon of the year सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। इनमें आत्मनिर्भर महिलाओं, , संगीत और समाज सेवा जैसे विविध क्षेत्रों की हस्तियां शामिल रहीं। इस आयोजन में सम्मानित महिलाओं को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक सम्मानित महिला ने अपने जीवन के संघर्षों और उपलब्धियों को साझा किया और समाज में बदलाव लाने की प्रेरणा दी।
UKMSSB Technician bharti 2025: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने सीएसएसडी तकनीशियन के पदों पर निकाली...
Shri Shivashram Sansthan Pithoragarh: पिथौरागढ़ के आयुर्वेदिक चिकित्सा उपचार एवं पंचकर्म केंद्र श्री शिवाश्रम द्वारा निकाली...
Kotdwar car accident today: दिल्ली जा रहे यात्रियों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों ने तोड़ा...
Kaladhungi bike accident today : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो...
Dehradun family murder case: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, धर्मशाला के कमरे से...
THDC vacancy last date: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन, जानें...