champawat Car accident नींद की झपकी बनी दुर्घटना का कारण, गहरी खाई मे जा गिरी कार, एक ही परिवार के चार लोग घायल…..
champawat car accident उत्तराखंड मे लगातार घटित हो रहे सड़क हादसों की वजह कहीं ना कहीं वाहन चालक को नींद की झपकी आना या फिर वाहन मे आवश्यकता से अधिक सवारी बैठाना है। जिनके कारण रोजाना हादसे घटित हो रहे हैं। ऐसे ही एक दर्दनाक हादसे की खबर चम्पावत जिले के टनकपुर – पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग से सामने आ रही है जहाँ पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरी जिसमें एक ही परिवार के दो बच्चों समेत चार लोग घायल हुए है।
यह भी पढ़िए:रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में बड़ा बवाल पैदल मार्ग पर ढह गया ढाबा मलबे में दबे कई तीर्थयात्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की दोपहर को कार संख्या 23 बीएच 9371 जे नैनीताल जिले के हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के लिए जा रही थी लेकिन जैसे ही कार टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के धौन के पास पहुँची तो कार चालक को एकाएक नींद की झपकी आने लगी जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी तथा कार मे सवार दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। जैसे ही राहगीरों को यह सूचना प्राप्त हुई तो उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर दुर्घटनास्थल के लिए पहुंची और उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने सभी लोगों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें सड़क पर लाई जिसके पश्चात घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। गनीमत रही की कार खाई में गिरने के दौरान पत्थर और पेड़ से अटक गई थी जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
घायलों की सूची
० गणेश सिंह (39 वर्ष)
० ममता (31 वर्ष)
० प्रतिभा (13 वर्ष)
० योगेश (10 वर्ष)