Champawat Guldar attack Leopard : चंपावत में आदमखोर गुलदार की दहशत, तीन वर्षीय मासूम बच्चे को आंगन की सीढ़ियों से उठा ले गया गुलदार, गम्भीर रूप से घायल बच्चे का चल रहा उपचार…
Champawat Guldar Attack leopard : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आदमखोर गुलदारो के हमले रोजाना बढ़ते जा रहे है जिसके कारण अनेक क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन चुका है। जहां बीते दो दिन पूर्व बागेश्वर के कांडा तहसील में गुलदार ने एक दो वर्षीय बच्ची को अपना निवाला बनाया था वहीं उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में गुलदार ने एक बालक को मार डाला। अभी फिर ऐसी ही कुछ खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां पर 3 वर्षीय मासूम बच्चे पर गुलदार ने घातक हमला किया है जिसके चलते मासूम गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। गुलदार के घातक हमले के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बरकरार है।
Lohaghat leopard Attack: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र के राईकोट कुंवर गांव का निवासी तीन वर्षीय आरव पुत्र ईश्वर सिंह कुंवर बीते शाम को घर के आंगन में खेल रहा था तभी इस दौरान घात लगाए गुलदार ने आरव को आंगन की सीढियों से उठा लिया। जैसे ही गुलदार ने बच्चे को अपने मुंह में दबोचा तो मासूम बच्चा तेजी से चिल्लाने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण गुलदार के पीछे भागे। इस दौरान लोगों का शोर सुनकर गुलदार ने करीब 200 मीटर की दूरी पर बच्चे को खेत में छोड़ दिया और जंगल की ओर भाग निकला। जिसके बाद आनन – फानन मे परिजन घायल बच्चे को लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय ले गए जहां पर डॉक्टर अजीम ने गंभीर रूप से घायल बच्चे को उपचार देकर जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर किया। डॉ ने बताया कि आदमखोर गुलदार ने बच्चे के सिर और चेहरे पर काफी घाव दिए हैं जिसके चलते बच्चे की हालत स्थिर बनी हुई है। गुलदार के हमले के बाद से ग्रामीण दहशत में आ चुके हैं।