Champawat guldar attack: चंपावत में महिला की बहादुरी देख खूंखार गुलदार हुआ नौ दो ग्यारह
उत्तराखंड में गुलदार तेंदुआ और बाघ के हमलों की खबरें आए दिन सामने आती हैं और इससे अब तक न जाने कितने मासूम लोग काल के ग्रास बन चुके हैं। अभी फिर एक और खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां जंगल में पशुओं के लिए चार आपत्ती लेने गई एक महिला पर खूंखार गुलदार ने हमला कर दिया। जी हां मामला है टनकपुर चंपावत राजमार्ग में स्थिति सूखीढांग क्षेत्र का जहां धूरा गांव निवासी 35 वर्षीय महिला रेवती देवी रोज की तरह अपने पशुओं के लिए चारापत्ती लेने के लिए सैतीचौड़ के पास भगवती मंदिर के पीछे गई थी।(Champawat guldar attack)
इसी दौरान झाड़ियों में छिपे पहले से घात लगाए गुलदार ने एकाएक महिला पर हमला कर दिया। लेकिन रेवती देवी की हिम्मत नहीं डगमगाई और उसने पूरे साहस के साथ अपनी दरांती से गुलदार पर लगातार वार करने शुरू कर दिए। महिला के लगातार वार और काफी जोर से चिल्लाने की आवाजों से गुलदार भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद महिला भी तुरंत वहां से अकेले कहीं सुरक्षित स्थान पर चली गई। बता दें कि इस घटना में गुलदार ने महिला के हाथ और गर्दन में गहरे पंजे गाढ़ दिए। घर पहुंचने पर उसके पति द्वारा उसे उप जिला चिकित्सालय टनकपुर ले जाया गया। जहां घायल महिला रेवती देवी को प्राथमिक उपचार दिया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में जहां हड़कंप तो मचा है लेकिन महिला के हिम्मत की भी दाद दी जा रही है। आपको बता दें कि इस मामले में रेवती देवी के पति हीरा सिंह ने बूम रेंज के वनाअधिकारियों को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया। घायर महिला के पति द्वारा वन विभाग से उचित मुआवजा और क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की गई है।