Gunjan kunwar Miss Uttarakhand: मूल रूप से चंपावत जिले की गुंजन कुंवर ने मिस उत्तराखंड 2022 का खिताब किया अपने नाम, क्षेत्र में खुशी की लहर
उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रही हैं और हमेशा ही अपने क्षेत्र जिले और प्रदेश को गौरवान्वित करते आई हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे है जिसने मिस उत्तराखंड 2022 बनकर अपने क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं। मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के तल्ला देश तामली की रहने वाली गुंजन कुंवर की। बता दें कि देहरादून में आयोजित मिस उत्तराखंड 2022 प्रतियोगिता में भाग लेकर गुंजन कुंवर ने मिस उत्तराखंड का खिताब अपने नाम किया है। गुंजन की इस सफलता से उनके क्षेत्र तथा जिले में खुशी की लहर है।(Gunjan Kunwar Miss Uttarakhand)
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत की गुंजन कुंवर ने मिस उत्तराखंड का खिताब अपने नाम किया है। बता दें कि गुंजन के पिता हेमंत सिंह कुंवर गुड़गांव में ट्रांसपोर्ट का कार्य करते हैं तथा गुंजन की माता तुलसी देवी ग्रहणी है। बताते चलें कि देहरादून में 10 अप्रैल को हिमालय बज संस्थान की ओर से अशोक रिजॉर्ट मे आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के फाइनल में गुंजन के साथ अन्य 18 प्रतिभागी पहुंचे थे। उन सभी को इस प्रतियोगिता में हराकर गुंजन ने मिस उत्तराखंड के खिताब को अपने नाम कर लिया। वर्तमान में गुंजन फिजियोथैरेपी से डिप्लोमा कर रही हैं इस जीत के बाद गुंजन का कहना है कि वे आगे चलकर मिस इंडिया मिस यूनिवर्स के लिए भी तैयारी करेंगी। देवभूमि दर्शन की ओर से गुंजन कुमार को मिस उत्तराखंड 2022 बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं। यह भी पढ़ें:मिस उत्तराखण्ड बनी ऋषिकेश की प्रियंका राणा सत्यम वैदिक योगा स्कूल ने भी किया सम्मानित