Champawat Max Accident: चंपावत में हुआ सड़क हादसा गहरी खाई में गिरा वाहन बच्चे की मां की भी हुई मौत
उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के चंपावत जिले से सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाओं की खबर सामने आती है। ऐसी ही एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आज फिर से चंपावत के अमोड़ी क्षेत्र से सामने आ रही है। जहां एक मैक्स के खाई में गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें की मैक्स में कुल 7 लोग सवार थे जिनमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायल हुए 4 लोगों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनको हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बताते चलें कि हादसे में 4 वर्षीय बच्चा भी घायल हुआ है जिसकी मां की हादसे में मौत हो गई।(Champawat Max Accident)
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चंपावत जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 09 मे अमोडी के पास एक मैक्स वाहन संख्या UK 03 TA-3713 एकाएक गहरी खाई में जा समाई। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों तथा पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया । घायलों में तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मैक्स हादसे में मृतको की सूची:
●केशवी देवी पत्नी आन सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम खटोली मल्ली।
● दीपा देवी पत्नी सूरज कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम लड़ा बोरा।
●हीरा राम पुत्र प्रेम राम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खटोली टल्ली
मैक्स हादसे में घायलों की सूची:
●कैलाश राम पुत्र किशन राम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पचनाई।
● सूरज कुमार पुत्र जगदीश राम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम लड़ा बोरा।
● चालक सूरज कुमार पुत्र दुर्गा राम उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम व्याला
●ऋषभ पुत्र सूरज कुमार उम्र 4 वर्ष निवासी लड़ा बोरा
ऋषभ पुत्र सूरज कुमार की हालत सामान्य बताई जा रही है।