uttarakhand: राहत एवं बचाव कार्यों एवं आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए अपने-2 क्षेत्र के मुख्य चिकित्साधिकारियो को भेजी धनराशि..
केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश में कोरोना वायरस को एक महामारी घोषित किया जा चुका है। राज्यवासियों को इसके प्रकोप से बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर जरूरत कदम उठाए जा रहे हैं। अब तो राज्य में आगामी 31 मार्च तक लाक डाउन भी घोषित कर दिया गया है। इन सब के बीच सरकार इस बात का भी ध्यान रख रही है कि आम जनता को जरूरती सुविधाओं की कोई दिक्कत ना हो, जहां राज्य के मुख्यमंत्री का कहना है कि राज्य में आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्यान्न, फल, सब्जी, दूध एवं दवाईयों की कोई कमी नहीं है वहीं अब मुख्यमंत्री के दिशानिर्देश पर अब विधायक भी इस आपदा की घड़ी में अपनी विधायक निधि से आवश्यक वस्तुओं को मुहैया कराने का प्रयास कर रहे हैं। जो कि राज्य के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। आज हम आपको राज्य के ऐसे ही विधायकों के द्वारा आपदा की इस घड़ी में किए गए सराहनीय प्रयासों के बारे में बता रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैलाश गहतोड़ी और मसूरी विधानसभा के विधायक गणेश जोशी की, जहां चम्पावत विधायक कैलाश गहतोडी ने महामारी से निपटने के लिए क्षेत्र की जनता को अपने निजी खर्चे पर मास्क मुहैया कराने के साथ साथ अपनी विधायक निधि से सहायता राशि के रूप में पांच लाख रुपए की पहली किश्त भी इन आवश्यकीय सामग्रियों को क्रय करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी चम्पावत को प्रदान की है। वहीं मसूरी के विधायक गणेश जोशी ने पन्द्रह लाख रुपए की धनराशि मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून को प्रदान की है। इसके साथ ही दोनों ही विधायकों का यही भी कहना है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं जरूरत पड़ने पर आगे भी सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही रानीखेत के विधायक करन मेहरा ने 15 लाख, एवं पिथौरागढ़ विधायक चंद्रा प्रकाश पंत ने प्रथम किस्त के रूप में साढ़े सात लाख मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए हैं साथ ही पिथौरागढ़ विधायक ने 5 लाख जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ को दिए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड लाक डाउन: जारी हुए दिशा-निर्देश, जानें किन पर रहेगा प्रतिबंध और किसे मिलेगी छूट
दोपहर 11 बजे से शाम तीन बजे तक खुलेगी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें:- इन दिनों जहां प्रदेश में मास्क और सेनेटाइजर की कमी है और यह एमआरपी से भी अधिक मूल्य पर मिल रहे हैं ऐसे में जनता को सरकार से इन आवश्यकीय वस्तुओं की उचित मूल्य पर सप्लाई की आशा है इसी के चलते राज्य के देहरादून विधानसभा के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपने क्षेत्र की जनता की गरीब जनता को इन आवश्यकीय वस्तुओं पर होने वाले खर्चे की अतिरिक्त मार से बचाने के लिए सहायता राशि के रूप में पांच लाख रुपए की पहली किश्त मुख्य चिकित्साधिकारी चम्पावत को प्रदान की है। बता दें कि वह इससे पहले भी अपने निजी खर्चे से जनता को मास्क मुहैया करा चुके हैं। बात मसूरी के विधायक गणेश जोशी और रानीखेत के विधायक करन माहरा की करें तो उन्होंने भी अपनी विधायक निधि से क्रमशः मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून एवं मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा को पन्द्रह लाख रुपए की धनराशि प्रदान कर चुके हैं। पिथौरागढ़ की विधायक चंद्रा प्रकाश पंत ने भी प्रथम किस्त के रूप में साढ़े सात लाख रुपए की धनराशि मुख्य चिकित्साधिकारी पिथौरागढ़ को प्रदान करने के साथ ही पांच लाख रुपए की धनराशि जिला अस्पताल पिथौरागढ़ को प्रदान की है। सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि वह इस बीमारी से निपटने में अपनी ओर से हरसंभव सहायता करेंगे। वहीं दूसरी ओर लाक डाउन के मद्देनजर चम्पावत में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। यहां आवश्यक वस्तुओं की दुकानों जैसे राशन, फल-सब्जी की दुकानों सहित मेडिकल स्टोर के खुलने का समय भी निश्चित कर दिया गया है। बताया गया है कि लाक डाउन ये सभी दुकानें दोपहर 11 बजे से शाम तीन बजे तक केवल चार घंटे के लिए खुलेंगी। इसके अलावा टैक्सी, बस सहित सभी वाहनों के संचालन पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है एवं पांच से अधिक लोगों के एक साथ घूमने पर गिरफ्तारी करने के आदेश भी चम्पावत पुलिस द्वारा जारी किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड लाक डाउन: जारी हुए दिशा-निर्देश, जानें किन पर रहेगा प्रतिबंध और किसे मिलेगी छूट