Champawat News Today : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे का शिकार हुई कार, एक युवक की गई जिंदगी, 3 गम्भीर रूप से घायल..
Champawat News Today : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों की होड़ लग चुकी है जिसमें आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है ऐसी ही कुछ खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां पर बरेली से पिथौरागढ़ घूमने आए लोगों की कार गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें एक युवक की जिंदगी चली गई जबकि अन्य लोग घायल हुए है जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
यह भी पढ़े :Okhalkanda marriage accident: ओखलकांडा बरात हादसा मृतकों के नाम आए सामने, 4 की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के बरेली के बसंत बिहार के निवासी 27 वर्षीय मनोज पुत्र तेजपाल अपने अन्य साथियों के साथ कार संख्या UP25 DE 1485 में सवार होकर बरेली से पिथौरागढ़ घूमने के लिए निकले थे। तभी आज शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे वो चंपावत जिले के टनकपुर से चंपावत की ओर जा रहे थे इस दौरान जैसे ही उनकी कार टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर सुखीढांग के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते कार सवार युवक मनोज व उनके अन्य तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करते हुए घटना की जानकारी दी।
डॉक्टर ने मनोज को किया मृत घोषित अन्य घायल हायर सेंटर रेफर
मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने सभी घायलों को उप जिला अस्पताल टनकपुर पहुंचाया जहाँ पर डॉक्टर ने मनोज को मृत घोषित कर दिया जबकि अर्पित गंगवार, जोगेंद्र राजपूत, अमन यादव को उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है जिसके बाद से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।