Chandan Bisht Almora: चंदन ने परिवार की विषम परिस्थितियों के बीच हासिल किया मुकाम, कड़ी मेहनत और लगन से लिखी सफलता की दास्तां….
हाल ही में घोषित हुए उत्तराखण्ड की प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणामों में राज्य के कई होनहार युवा ने सफलता अर्जित कर अपने सुनहरे भविष्य की दास्तां लिखी है। राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू करा रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग एवं उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित 6 प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित की है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के गोलना करडिया निवासी चंदन बिष्ट की। चंदन की इन अभूतपूर्व उपलब्धियों से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
(Chandan Bisht Almora)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: होटल की नौकरी छोड़ संदीप नेगी ने की तैयारी पटवारी समेत पांच परीक्षाएं की उत्तीर्ण
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में चंदन ने बताया कि वह अब तक उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित वन आरक्षी एवं कनिष्ठ सहायक तथा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक उत्तीर्ण कर चुके हैं जबकि राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोअर पीसीएस एवं वन क्षेत्राधिकारी FRO की मुख्य परीक्षा के लिए भी उनका चयन हुआ है। इतना ही नहीं बीते रोज उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन द्वारा घोषित किए गए स्नातक स्तरीय परीक्षा के परिणामों की मैरिट सूची में भी उन्होंने समूचे प्रदेश में 80वीं रैंक हासिल की है। इसके अतिरिक्त वे डीएलएड में भी चयनित हुए हैं।
(Chandan Bisht Almora)
यह भी पढ़ें- देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने जारी कर दिया इस बड़ी परीक्षा का रिजल्ट
बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) अल्मोड़ा से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले चंदन ने बताया कि उन्होंने अल्मोड़ा इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा से इंटरमीडिएट करने के उपरांत देहरादून से उच्च शिक्षा ग्रहण की है। उनके पिता रघुवर सिंह बिष्ट का पूर्व में ही निधन हो चुका है जबकि उनकी मां पार्वती बिष्ट एक कुशल गृहिणी हैं। परिवार की इन विषम परिस्थितियों के बावजूद भी चंदन का हौसला नहीं डगमगाया और अपनी काबिलियत एवं मेहनत के बलबूते राज्य के अन्य युवाओं के भी प्रेरणास्रोत बन गए हैं।
(Chandan Bisht Almora)