उत्तराखंड हुआ गौरवान्वित चौमू गांव के चंदन(Chandan Kanwal) को बहादुरी के लिए मिलेगा सेना मेडल(Sena Medal) पुलवामा में आतंकियों को किया था ढेर
उत्तराखण्ड के होनहार वाशिंदे अपनी काबिलियत के दम पर समय-समय पर देश-विदेश में प्रदेश का गौरव बढ़ाते रहते हैं। बात सैन्य क्षेत्रों की करें तो यहां के वाशिंदों के गौरवपूर्ण अदम्य साहस और वीरता की घटनाओं से इतिहास भरा पड़ा है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि मां भारती की रक्षा में राज्य के वाशिंदे अपना सर्वोच्च बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटते है। बार्डर पर तैनात भारतीय सेना के जवान आए दिन दुश्मनों के दांत खट्टे करते रहते हैं। पुलवामा में तीन आतंकियों का खात्मा करने वाले राज्य के एक ऐसे ही वीर सपूत को इस वर्ष सेना मेडल(Sena Medal) से सम्मानित किया जाएगा। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले चंदन कनवाल,(Chandan Kanwal) जिन्हें सेना मेडल के चयनित किया गया है। उन्हें यह सम्मान पुलवामा के काकापोरा में तीन आतंकियों को ढेर करने के लिए दिया जाएगा। इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगे ललित, 10 लाख के इनामी नक्सली को किया था ढेर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक के चौमू गांव निवासी चंदन कनवाल पुत्र गोविंद सिंह कनवाल भारतीय सेना की 50वीं राष्ट्रीय रायफल में तैनात हैं। बताया गया है कि बीते दिनों जब वह जम्मू-कश्मीर बार्डर पर पुलवामा में तैनात थे तो उन्हें काकापोरा इलाके में तीन आतंकवादियों के एक घर में छिपे होने की सूचना मिली। जिस पर चंदन अपनी टीम के साथ आतंकियों का खात्मा करने के लिए निकल पड़े। परिजनों के मुताबिक सूचना की पुष्टि होते ही चंदन ने अकेले ही तीनों आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया। उनके इसी अदम्य साहस और वीरता को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना ने चंदन को सेना मेडल से सम्मानित करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड का बढ़ेगा मान, सेना मेडल से सम्मानित होंगे पौण गांव के मेजर नरेंद्र सिंह वल्दिया