Chandni Chuphal Air force: पिथौरागढ़ के डीडीहाट स्थित चुपड़ा खेत गांव निवासी चांदनी चुफाल बनी भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अधिकारी
राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है।सरकारी, गैर सरकारी जैसे क्षेत्रों में जहां बेटियां उच्च पदों पर तैनात है वही सैन्य क्षेत्र में भी उत्तराखंड की बेटियां उच्च पदों पर तैनात होकर राज्य को गौरवान्वित कर रही है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे राज्य को गौरव प्रदान किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट स्थित चुपड़ा खेत गांव निवासी चांदनी चुफाल की। जो वायुसेना मे फ्लाइंग अधिकारी बन गई हैं। बता दें कि चांदनी ने वर्ष 2022 में कमीशन निकालकर भारतीय वायुसेना मे हैदराबाद से 1 साल का प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसके बाद वह फ्लाइंग अधिकारी बन गई हैं। उनकी इस सफलता से परिवार तथा क्षेत्र में खुशी का माहौल है।(Chandni Chuphal Air force)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: वन विभाग में तैनात होकर की तैयारी अब उत्तीर्ण कर ली UKSSSC की दूसरी परीक्षा
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट क्षेत्र के चुपड़ा खेत निवासी चांदनी चुफाल भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अधिकारी बन गई हैं। बता दें कि बचपन से ही पढ़ाई में तेज चांदनी ने प्राइमरी तक की शिक्षा डीडीहाट से पूर्ण की । इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने इलाहाबाद से तथा उच्च शिक्षा देहरादून से प्राप्त की।इसके पश्चात वर्ष 2022 में चांदनी ने भारतीय वायु सेना में ऑल इंडिया स्तर पर दूसरा स्थान हासिल करके कमीशन प्राप्त किया।बताते चले कि हैदराबाद मे एक साल का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद चांदनी को राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मु द्वारा बतौर फ्लाइंग अधिकारी की शपथ ग्रहण कराई गई। वही चांदनी को बेस्ट कैडेट का अवार्ड भी दिया गया। चांदनी के पिता जगत सिंह चुफाल भी भारतीय सेना मे है तथा उनकी माता हंसा ग्रहणी है। हैदराबाद में दोनों ही अपनी बेटी के फ्लाइंग अधिकारी बनने के अवसर पर मौजूद रहे।