Dehradun school Savin Bansal : राजधानी देहरादून के सरकारी स्कूलों के बच्चों को अब जमीन पर बैठकर नहीं करनी पड़ेगी पढ़ाई, डीएम सविन बंसल ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय, जारी किए 3 करोड रुपए
Dehradun school Savin Bansal : देहरादून के डीएम सविन बंसल ने जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने और बच्चों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसके तहत सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए करीब 3 करोड रुपए जारी किए गए हैं। जिसके चलते अब बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई नहीं करनी होगी क्योंकि इस राशि का उपयोग स्कूल में फर्नीचर और आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा जिससे सरकारी स्कूलों का माहौल बेहतर होगा साथ ही बच्चों को विशेष सुविधाएं प्रदान होंगी । इतना ही नहीं बल्कि स्मार्ट क्लासरूम तथा बच्चों के खेलने के लिए झूले भी बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Dehradun: ग्राहक बनकर शराब की दुकान पहुंचे DM सविन बंसल, महंगी पड़ी बोतल
Govt school dehradun बता दें राजधानी देहरादून के डीएम सविन बंसल अब सरकारी स्कूलों की दशा को बदलने जा रहे हैं। जिसके चलते अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी इसके लिए फर्नीचर उपलब्ध कराए जाएंगे साथ ही क्लास रूम में ब्लैक बोर्ड की जगह डिजिटल स्क्रीनिंग का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे शिक्षा के अनुभव को और बेहतर बनाया जा सकेगा। इसके अलावा कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए झूले लगाने की योजना भी बनाई जा रही है जिससे बच्चों के खेलने कूदने की सुविधा बढ़ेगी। स्कूल की दीवारों को सुंदर बनाने पर भी ध्यान दिया जाएगा इस पूरी पहल की शुरुआत सविन बंसल कर रहे है। बताते चले सविन बंसल ने सरकारी स्कूलों के बच्चों के समग्र विकास की गंभीरता को स्पष्ट करते हुए कहा कि शिक्षा का अधिकार हर बच्चे का मौलिक अधिकार है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा आवश्यक सुविधाओं से वंचित न रहे। जिसके लिए बच्चों का प्रोडक्टिव होना बेहद जरूरी है। जिले के कई निजी स्कूलों में नवीनतम तकनीकों का उपयोग कर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है जिससे न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि ज्ञान भी विस्तार पाता है इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए डीएम बंसल ने सरकारी स्कूलों में डिजिटल बोर्ड लगाने की पहल की है।
यह भी पढ़ें- देहरादून: एक्सन में नए DM सविन बंसल, चार्ज लेते ही मारा अस्पताल में छापा किया औचक निरीक्षण
Savin Bansal dehradun DM इसके अलावा डीएम ने बच्चों के लिए आउटडोर खेल गतिविधियों का आयोजन भी आवश्यक करवाया है ताकि उनका मानसिक और शारीरिक विकास एक साथ हो सके। डीएम का कहना है कि इस पहल के लिए सभी खंड अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद दो महीने का समय निर्धारित किया गया है जिसकी मॉनिटरिंग एसडीएम और शिक्षा अधिकारियों द्वारा की जाएगी इसके लिए जिला खनिज न्यास निधि से 3 करोड रुपए रिजर्व किए गए हैं जो चीफ एजुकेशन ऑफिसर की मांग के अनुसार किस्तों में जारी किए जाएंगे। डीएम बंसल की इस सराहनीय पहल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो जिले को एक नई दिशा की ओर अग्रसर करने मे पूरा सहयोग कर रहे हैं।