Uttarakhand cheating case rishikesh: ठगी का अजीबोगरीब मामला आया सामने, महंगे होटलों में बड़े ठाट बाट से रहता था युवक, कुछ दिनों बाद बिना बिल चुकाएं हो जाता था फरार, अब हुआ गिरफ्तार…
वैसे तो आपने ठगी के कई मामले सुने होंगे लेकिन राज्य के ऋषिकेश से ठगी का एक अजब गजब मामला सामने आ रहा है। बता दें कि महंगे होटलों में कई-कई दिन तक रुककर बिना बिल दिए होटल को हजारों का चूना लगाने वाले ठग को मुनिकीरेती थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते चले कि ऋषिकेश के मुनिकीरेती व लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में अब इस व्यक्ति द्वारा ठगी के दो मामले सामने आए हैं। करने वाला यह व्यक्ति 2 महीने से फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी की अन्य शहरों में भी ठगी की जांच शुरू कर दी है।
(Uttarakhand cheating case rishikesh)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सेना का सूबेदार हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार अकाउंट से उड़े लाखों रुपए
इस संबंध में मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के अनुसार इस मामले में वीरभ्रद निवासी दिनेश कुमार द्वारा बीते चार दिसंबर को मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी गई कि इंद्रनिल भट्टाचार्य निवासी बी -169 पांडव नगर, पूर्वी दिल्ली चार सितंबर से चार अक्टूबर तक उनके तपोवन स्थित होटल रूद्रम में रुका। इसके बाद वह बिल चुकाने के लिए एटीएम से पैसे निकालने के बहाने होटल से निकला लेकिन वापस होटल नहीं लौटा। आरोपित इंद्रनिल को होटल का 58 हजार 632 रुपये का भुगतान करना था। थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी । जांच में पता चला कि इंद्रनिल ने इसी तरह की धोखाधड़ी लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में भी की है। लक्ष्मणझूला के जोस्टल होटल के मालिक को भी वह 51 हजार रुपये का चूना लगा चुका है।शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी इंद्रनिल भट्टाचार्य निवासी बी -169 पांडव नगर, पूर्वी दिल्ली को पुलिस द्वारा नोएडा सेक्टर 19 से गिरफ्तार कर लिया गया।
(Uttarakhand cheating case rishikesh)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अग्निवीर भर्ती के नाम पर हुई ठगी, फौजी समेत 2 लोग गिरफ्तार