सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने उड़ीसा जन धन हानि के लिए 5 करोड़ की सहायता धनराशि का किया ऐलान
फैनी तूफान से प्रभावित राज्यों को सहायता राशि देने का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दस करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा के बाद उत्तराखंड ने भी अपनी दरियादिली का उदाहरण पेश किया है। जी हां… उत्तराखंड की ओर से राज्य सरकार ने इस प्राकृतिक आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित उड़ीसा को सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा कर दी गई है। सरकार की ओर से मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा है कि उड़ीसा में आए चक्रवाती तूफान फैनी से हुई जन-धन की हानि पर सभी प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। उत्तराखंड हमेशा से ही आपातकाल के समय दूसरों की मदद करने को तत्पर रहता है। इसी क्रम में एक बार फिर उड़ीसा के आपदा प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए मैं उत्तराखंड सरकार की ओर से 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति देता हूं और उड़ीसा के आपदा प्रभावित परिवारों को यह विश्वास दिलाता हूं कि उत्तराखंड की जनता इस दुःख की घडी में उनके साथ है।
बता दें कि चक्रवाती तूफान ‘फैनी’ ने शुक्रवार को भारी बारिश और 175 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार वाली हवाओं के साथ उड़ीसा के तटीय इलाकों में दस्तक दी थी। तूफान के कारण उड़ीसा के सोलह लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। उड़ीसा में तबाही मचाने के बाद तूफान कोलकाता के रास्ते विदेश की ओर बढ़ गया। बताया गया है कि चक्रवाती तूफान फैनी 1999 में आए चक्रवाती तूफान सुपर साइक्लोन के समान विकराल था। जिसके कारण 1999 में दस हजारों लोगों की मौत हो गई थी और एक बहुत बड़े क्षेत्र में विनाशलीला हुई थी। तूफान के कहर मचाने के बाद राज्य के लगभग 10,000 गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्य प्रारंभ कर दिये गए हैं और इस तूफान से करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुये हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सहायता राशि प्रदान करते हुए कहा है कि हमने भी प्राकृतिक आपदाओं के कहर को झेला है जिस कारण हम सभी तूफान प्रभावित राज्यों के दुखों एवं परेशानियों को समझते है।
