Connect with us
Uttarakhand news: City bus operation started from GGIC Tirahe to Base Hospital in almora. Almora city bus

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा: जीजीआईसी तिराहे से बेस अस्पताल तक सिटी बस का संचालन शुरू

Almora city bus: नगर पालिका बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला, किराया भी हुआ तय…

राज्य के अल्मोड़ा जिले के वाशिंदों के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है। जी हां.. अब अल्मोड़ा शहर के लोगों को जीजीआईसी तिराहे से बेस अस्पताल तक की दूरी पैदल नहीं नापनी पड़ेगी। अल्मोड़ा नगर पालिका परिषद, जीजीआईसी तिराहे से बेस अस्पताल होते हुए पुनः जीजीआईसी तिराहे तक सिटी बस का संचालन करने जा रहा है। बीते रोज आयोजित हुई पालिका बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। सबसे खास बात तो यह है कि इसका किराया भी निर्धारित कर दिया गया है।
(Almora city bus)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: 10 मिनट में पूरा होगा 2 घंटे का सफर 6 महीने के अंदर टनल बनकर होगी तैयार

बता दें कि बीते रोज नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा की मासिक बैठक आहूत की गई। बैठक में अन्य मुद्दों के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई गई सिटी बस के संचालन एवं किराया निर्धारण पर विस्तृत चर्चा करते हुए फैसला लिया गया कि इस सिटी बस का संचालन जीजीआईसी तिराहे से बेस अस्पताल होते हुए पुनः जीजीआईसी तिराहे तक किया जायेगा। जिसका न्यूनतम किराया 10 रुपये व अधिकतम 25 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त बैठक में पटाल बाजार में क्षतिग्रस्त जगहों को चिह्नित कर 2.50 लाख की लागत से सुधारीकरण कार्य कराने का निर्णय भी लिया गया।
(Almora city bus)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड युवा रहे तैयार कुमाऊँ रेजीमेंट सेंटर रानीखेत में 20 जून से होगी सेना भर्ती रैली

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!