बड़ी खबर: शिक्षा विभाग ने जारी की प्राइमरी स्कूलों के खुलने के संबंध में एसओपी, सोमवार से शुक्रवार तक दो पालियों में संचालित होगी कक्षाएं, केवल तीन घंटे ही विद्यालय में मौजूद रहेंगे छात्र-छात्राएं…
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां बीते रोज शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय द्वारा शिक्षा सचिव राधिका झा को प्राथमिक विद्यालयों के संबंध में दिए गए निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग ने इसकी एसओपी जारी कर दी है। जिसके अनुसार विद्यालयों को दो पालियों में खोला जाएगा। एसओपी में यह भी स्पष्ट रूप से कहा गया है कि एक पाली में कक्षाएं केवल तीन घंटे ही संचालित हो पाएंगे अर्थात छात्र-छात्राएं केवल तीन घंटे ही विद्यालय में रह सकेंगे। इतना ही नहीं दोनों पालियां शुरू होने से पूर्व विद्यालय परिसर को पूर्ण रूप से सेनेटाइज करना भी आवश्यक होगा। केवल सोमवार से शुक्रवार तक ही विद्यालयों का संचालन सुचारू रूप से हो सकेगा अर्थात पांचवीं तक के स्कूल केवल सोमवार से शुक्रवार तक ही खुलेंगे। शनिवार एवं रविवार का दिन सेनेटाइजेशन के लिए रखा गया है। इतना ही नहीं अभिभावकों की अनुमति के बगैर छात्र-छात्राएं विद्यालय नहीं आ सकेंगे, ऐसे विद्यार्थियों की आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी जिसकी पूरी व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन को करनी होगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में 21 सितंबर से खुलेंगे 1 से 5 वी कक्षा तक के स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
1. कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएँ तीन घण्टे संचालित जायेंगी। जिन विद्यालयों में कक्षा शिक्षण दो पालियों में संचालित होगा, विद्यालय प्रबन्धन समय सारिणी में परिवर्तन कर सकेगी तथा प्रथम पाली के बाद कक्षा-कक्षों को सैनेटाईज किये जाने के बाद ही दूसरी पाली प्रारम्भ प्रारम्भ की जायेगी। विद्यालय सोमवार से शुक्रवार तक कक्षा शिक्षण हेतु खुले रहेंगे तथा शनिवार / रविवार को जिला प्रशासन, नगर प्रशासन / स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नियमित सैनेटाईजेशन तथा फौगिंग करायी जायेगी।