Tehri Garhwal cloud burst : टिहरी के झाला नाला के करीब 150 किलोमीटर ऊपर फटा बादल, बूढाकेदार पिंस्वाड मार्ग को पहुँची क्षति…
Tehri garhwal cloud Burst : उत्तराखंड में मानसून अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है जिसके चलते बारिश के सिलसिले ने धीमी रफ्तार पकड़ ली है लेकिन कई पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा के दौरान मार्गो पर भूस्खलन होने का खतरा लगातार बरकरार है वहीं एक बार फिर से बादल फटने की सूचना भी सामने आने लगी है। ऐसी ही कुछ खबर टिहरी जिले से सामने आ रही है जहां पर बूढाकेदार क्षेत्र के झाला नाला के करीब 100 डेढ़ सौ मीटर ऊपर बादल फटा है। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीमें घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है।
Tehri cloud burst today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की रात्रि प्रदेश के अधिकतम जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश कहर देखने को मिला है। जिसके चलते कहीं ना कहीं नदियों का जलस्तर सामान्य से अधिक बह रहा है। इसी बीच टिहरी जिले के झाला नाला से लगभग 100 – 150 मीटर ऊपर बादल फटने की सूचना प्राप्त हो रही है जिसके चलते बूढ़ा केदार पिंस्वाड मार्ग को भारी नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि पी०एम०जी०एस०वाई० की पुनर्निर्माण रोड के साथ ही पोक्लेन मशीन को भी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि बूढ़ाकेदार से झाला तक रोड क्षतिग्रस्त हुई है हालांकि जनहानि पशु हानि की कोई सूचना नहीं है। गौरतलब हो कि इस वर्ष मानसून की मूसलाधार बारिश ने टिहरी जिले में भारी तबाही मचाई थी। वहीं टिहरी के कई इलाकों में बादल फटने की सूचनाओं से लोगों के मन में काफी भय भी बना हुआ है।