Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news :cloud burst in kapkote bageshwar|Bageshwar news today

उत्तराखण्ड

बागेश्वर

आफत की बारिश: बागेश्वर में मलबे में दबा मकान, नरसिंह मंदिर भी जमींदोज, मचा हाहाकार

Bageshwar cloud burst news:भारी बारिश से मचा चारों ओर हाहाकार , बागेश्वर में बादल फटने से भारी नुकसान…..

Bageshwar cloud burst news  उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से लेकर गढ़वाल मंडल तक भारी बारिश ने हाहाकार मचा रखा है जिसके चलते बादल फटने की घटनाएं भी सामने आने लगी है। ऐसी ही कुछ खबर बागेश्वर जिले के कपकोट से सामने आ रही है जहाँ पर भारी बारिश के चलते बादल फटने से तबाही का मंजर देखने को मिला है इतना ही नहीं बल्कि पहाड़ी दरकने की आवाज सुनकर मकान में मौजूद परिवार के लोगों ने अन्य जगह है जाकर अपनी जान बचाई है।बता दें आज शनिवार की सुबह 5:00 बागेश्वर जिले के थाना कपकोट से सूचना मिली कि रात्रि में पनयाली ग्राम में बादल फटने से दो-तीन घर मलबे में दब गए हैं जिसकी सूचना पाकर एसडीआरएफ पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य करते हुए क्षतिग्रस्त हुए आवासीय मकान में दबे घर के सारे कीमती सामान जेवर ,पैसे राशन ,बर्तन अन्य सामग्री को सुरक्षित निकालकर मकान मालिक को दिया इसके साथ ही उनके रहने की व्यवस्था गांव के पंचायत भवन में की गई है।

यह भी पढ़िए:टिहरी गढ़वाल में बादल फटने से भीषण तबाही, बाढ़ जैसे हालात दो की गई जिंदगी

Bageshwar news today वहीं बड़ी पनयाली के उडनाइजर तोक की पार्वती देवी पत्नी रतन सिंह शेर सिंह पुत्र धीम का मकान भी तबाह हो गया जिसके चलते मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ आपदा प्रबंधन की टीम ने मलबे में दबे जानवर और अन्य सामान की खोजबीन की गांव में सैकड़ो नाली कृषि योग्य भूमि भी बह गई। गौशाला में बंधी गाय तथा बछड़ा मलवे में दबकर मर गए। इसके अलावा भारी बारिश से दुगनाकुरी तहसील के बैकोड़ी में स्थित नरसिंह देवता का प्राचीन मंदिर जमीदोंज हो गया। भूस्खलन से स्थल पर मंदिर का नामोनिशान नहीं रहा वहीं बैकोड़ी की पेयजल लाइन और पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया कृषि भूमि और फसल मलबे में दबकर नष्ट हो गए। इसके साथ ही अन्य मकानों में भी खतरा मंडरा रहा है। दरअसल बागेश्वर में एक राज्य मार्ग समेत 16 ग्रामीण मार्ग आवागमन के लिए बंद हो गए जिससे लगभग 50,000 जनसंख्या प्रभावित हो गई है वहीं वर्षा से बिजली पानी संचार सेवाएं भी पटरी से उतर गई है। बन्द सड़कों को खोलने का कार्य किया जा रहा है हिमालय क्षेत्र में भूस्खलन का खतरा बढ़ने लगा है जिसके चलते आज जिले में स्कूल बंद किए गए हैं। बागेश्वर विधायक सुरेश गढ़िया ने बड़ी पनयाली पहुंचकर लोगों को राहत राशि बांटी विधायक ने कहा कि प्रभावित परिवारों को विस्थापित करने के संबंध में प्रशासन को विस्तृत रिपोर्ट शासन को प्रेषित करने के दिशा निर्देश दिए हैं इसके अलावा कितना नुकसान हुआ है उसका आकलन करने को कहा गया है। इस दौरान गांव के पीड़ित परिवारों को 5 लाख एक हजार रूपये के चेक प्रदान किए गए हैं।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN


UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top