Connect with us
alt="uttarakhand cm anounced about lockdown "

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: सीएम ने की घोषणा 31 तारीख को प्रदेश के भीतर कहीं भी कर सकते हैं यात्रा, देखे विडियो

राज्य के ऐसे सभी लोगों के लिए खुशखबरी है जो मेडिकल या अन्य आवश्यक कारणों से अपने घरों तक जाना चाहते है, सरकार उनकी सहूलियत के लिए लाॅकडाउन  में एक दिन की छूट देने जा रही है। ये घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की है। समाचार एजेंसी एएन‌आई को एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि हमें सूचना मिली है कि राज्य के विभिन्न जनपदों में क‌ई ऐसे लोग भी फंसे हैं जिन्हें किसी आवश्यक काम के लिए अपने घर जाना है। इन लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि लाॅकडाउन में एक दिन के लिए प्रदेश के भीतर यात्रा करने की छूट दी जाए। यह छूट मंगलवार दिनांक 31 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगी और इस दिन राज्य के भीतर एक जिले से दूसरे जिले के मध्य परिवहन सुविधा खुली रहेगी। सबसे खास बात तो यह है कि लोग उक्त समय में रोडवेज बसों के साथ ही प्राइवेट बसों एवं टैक्सियों से भी अपने घर जा सकेंगे, साथ ही इस दिन वह यात्रा के लिए निजी चोपहिया या द्विपहिया वाहनों का इस्तेमाल भी राज्य की सीमा के भीतर कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने इंटरव्यू के अंत में प्रधानमंत्री की इस बात पर भी जोर दिया है कि हमें यह समझना चाहिए कि जो वर्तमान में जहां पर है वह वहीं पर सबसे ज्यादा सुरक्षित है।



यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दोनों बेटे फंसे दिल्ली में पहाड़ में पिता की मौत, सासंद अजय टम्टा बने फरिश्ता

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!