Suspend CM Dhami News: धामी सरकार ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया कदम ,सिंचाई विभाग में कार्यरत अधिकारी को किया निलंबित
इस वक्त उत्तराखंड सरकार की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जहां धामी सरकार ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि शासन द्वारा सरकारी कार्यों में अनियमितता मिलने के आरोप में एक अधिकारी को उसके पद से निलंबित कर दिया गया है। जिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है वह सिंचाई विभाग मे कार्यरत है। बताते चलें कि अधिकारी को निलबिंत करने हेतु आदेश जारी कर दिए गए हैं।(Suspend CM Dhami News)
यह भी पढ़िए:खुशखबरी: उत्तराखंड के इन संविदा कर्मियों का बढ़ा मानदेय 15 हजार से सीधे हुआ 48 हजार
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के विकासखण्ड लक्सर के अन्तर्गत ग्राम टीकमपुर कुम्हारी की जल निकासी योजना में हुई अनियमितता, यू0के0-13 के अन्तर्गत सोलानी नदी के बांये तट पर तटबन्ध निर्माण की योजना में हुई अनियमितता एवं जनपद हरिद्वार जगजीतपुर सीवरेज प्लान्ट में शोधित जल के पुनः उपयोग हेतु राज्य सैक्टर अन्तर्गत सिंचाई नहर के निर्माण की योजना में हुयी अनियमितता को देखते हुए अधीक्षण अभियन्ता सिचाई कार्यमण्डल राकेश कुमार तिवारी देहरादून के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की गई है।
इन सभी प्रकरणो की जांच करने के पश्चात राकेश कुमार तिवारी को दंड दिए जाने की भी संभावना है। निलंबित जारी किए गए आदेश के अनुसार निलम्बन की अवधि में राकेश कुमार तिवारी को वित्तीय नियम संग्रह खण्ड – 2 भार 2 से 4 के मूल नियम 53 के प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन की धनराशि के बराबर ही दी जाएगी इसके साथ ही जीवन निर्वाह के साथ किसी भी प्रकार का महंगाई भत्ता देय नहीं होगा।